Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

दो चीनी मिलों में लगातार विस्फोट में एक की मौत, कई मजदूर घायल, अब प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में एक चीनी मिल (Sugar Mill) की टरबाइन विस्फोट में 60 वर्षीय मुख्य अभियंता की मौत हो गई थी। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शामली (Shamli) के सदर कोतवाली क्षेत्र से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई। एक मजदूर का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 1, 2022 13:33
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में एक चीनी मिल (Sugar Mill) की टरबाइन विस्फोट में 60 वर्षीय मुख्य अभियंता की मौत हो गई थी। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शामली (Shamli) के सदर कोतवाली क्षेत्र से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई।

एक मजदूर का हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक शामली की अपर दोआब चीनी मिल के एक अधिकारी ने बताया कि टरबाइन के एक हिस्से में विस्फोट होने से कई मजदूर घायल हो गए हैं। इनमें से एक 57 वर्षीय कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टर्बाइन से अचानक हुआ रिसाव

अपर दोआब चीनी मिल शामली के यूनिट हेड प्रदीप कुमार ने बताया कि अचानक मिल के एक टरबाइन के जोड़ में रिसाव हो हो गया। इस कारण कई श्रमिक घायल हो गए हैं। इनमें से श्रमिक कबड्डी सिंह निवासी शामली गंभीर रूप से घायल है। मिल प्रबंधन की ओर से उसे हरियाणा के करनाल स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरम्मत के लिए बंद हुई मिल

इस बीच यूनिट हेड ने बताया कि इंजीनियरों की टीम मिल में टर्बाइन में आई खराबी को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। घटना की जानकारी होने पर जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर ने मीडिया को बताया कि मिल में पेराई का काम अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही यह फिर से खुलेगी।

गन्ने लेकर मिल की ओर ने जाए किसान

प्रशासन और मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को सूचना भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि मिल में मरम्मत कार्य पूरा होने तक गन्ने से लदे ट्रकों और ट्रैक्टरों के साथ मिल न आए। नहीं को चीनी मिल की ओर जाने वाली सड़कों को यातायात प्रबंधन में दिक्कत आ सकती है।

First published on: Dec 01, 2022 01:33 PM
संबंधित खबरें