मामी के इश्क में भांजा बना हत्यारा! मामा को खेत पर बुलाकर पहले पीठ और फिर सीने में उतारी गोली

Meerut Murder: डेढ़ साल पहले संदीप का भांजा जॉनी यहां रहने आया था। यहां रहने के दौरान उसके प्रीति के साथ संबंध हो गए।

Meerut Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut Murder) जिले से रिश्तों को कलंकित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां अपनी मामी से इश्क में पागल भांजे ने खूनी वारदात को अंजाम दे डाला। खेत पर अपने मामा को बुलाया। पहले पीठ और फिर सीने में गोली मारकर मामा को मौत के घाट उतार दिया।

और पढ़िए –Lucknow News: परिवार की इज्जत बचाने को युवक ने की आत्महत्या! 4 लड़कियों पर केस दर्ज करा पिता ने किया ये खुलासा

4 साल पहले हुई शादी, डेढ़ साल की बेटी है

जानकारी के मुताबिक घटना मेरठ के सरूरपुर स्थित रिठौली की है। बताया गया है कि यहां के डाहर गांव निवासी संदीप नाई की दुकान करता था। उसकी करीब चार साल पहले प्रीति से शादी हुई थी। दोनों की डेढ़ साल की बेटी भी है। परिवार वालों ने बताया कि डेढ़ साल पहले संदीप का भांजा जॉनी यहां रहने आया था। इसी दौरान उसके प्रीति के साथ अवैध संबंध हो गए।

यह भी पढ़ेंः परिवार की इज्जत बचाने को युवक ने की आत्महत्या! 4 लड़कियों पर केस दर्ज…

मामी और भांजे में हो गए अवैध संबंध

प्रीति और जॉनी के अवैध संबंधों की जानकारी संदीप को हो गई। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जॉनी भी वहां से चला गया। आरोप है कि इसके बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा। इसकी जानकारी भी संदीप को हो गई। इस विवाद की जानकारी प्रीति ने जॉनी को दी, जिसके बाद जॉनी ने उसकी हत्या का प्लान तैयार किया।

- विज्ञापन -

फोन करके खेत पर बुलाया

योजना के तहत जॉनी ने अपने मामा संदीप को फोन करके खेत पर बुलाया। इसके बाद पहले पीठ और सीने में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिवार वालों ने घटना का खुलासा करने के लिए हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो जॉनी का नाम सामने आया। वारदात वाले दिन प्रीति भी मायके में थी।

और पढ़िए –Bihar News: सीवान में 80 रुपये के लिए BSF जवान ने दुकानदार को मारी गोली, वजह कर देगी हैरान

पूछताछ में खुल गई पूरी कहानी

पुलिस ने जब प्रीति से पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई। एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि संदीप के परिजनों की शिकायत पर धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों (प्रीति और जॉनी) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

और पढ़िए –क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version