योगी सरकार का फरमान; शादी में गए पुलिस कर्मियों की भी छुट्टियां निरस्त, तुरंत ड्यूटी पर लौटें

Global Investors Summit 2023: प्रदेश सरकार की ओर से 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन हो रहा है।

Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) को देखते हुए प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। शादी में गए कर्मियों को भी तत्काल वापस बुलाया गया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी हुआ आदेश

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आगामी उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के मद्देनजर लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके लिए बाकायदा आदेश की जारी किया गया है।

और पढ़िए –कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बड़ा बयान, कहा- कोई किसी को वॉर्निंग नहीं दे सकता, जनता देश की मालिक

पत्र में लिखा है ये आदेश

आदेश में लिखा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) कार्यालय परिसर में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों के अवकाश/अनुमति अग्रिम आदेश तक निरस्त किए जाते हैं।

किसी पुलिसकर्मी की स्वयं की शादी अथवा भाई/बहन की शादी के लिए अतिरिक्त अवकाश पर रवाना हुए समस्त पुलिस कर्मियों के अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं। अवकाश पर रवाना हुए समस्त पुलिस कर्मी दिनांक 6.2.2023 को प्रातः कार्यालय समय से उपस्थित होंगे।

और पढ़िए – CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, कहा-जोशीमठ में पुनर्वास का 70% काम पूरा, क्षेत्र की स्थिति स्थिर

10 से 12 फरवरी तक चलेगा इन्वेस्टर्स समिट

बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन हो रहा है। इस दौरान देश-विदेश के निवेशक लखनऊ पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार ने इस समिट के लिए 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का लक्ष्य रखा है। शासन की ओर से लखनऊ के सभी होटलों में भी बुकिंग को फ्रीज कर दिया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version