---विज्ञापन---

CM योगी की सामूहिक विवाह योजना की अनोखी शर्त…दूल्हा कहीं का भी हो, दुल्हन UP की होनी चाहिए

Samuhik Vivah Yojana: उत्तर प्रदेश में सामूहिक विवाह के लिए आवेदन मांगे गए हैं, लेकिन साथ ही दुल्हन को लेकर एक अनोखी शर्त भी रखी गई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 8, 2023 17:17
Share :
Marriage Scheme
Marriage Scheme

CM Yogi Adityanath Samuhik Vivah Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सामूहिक विवाह योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किए जा सकेंगे। ऑफलाइन अप्लाई करने की सुविधा अब बंद कर दी गई है। इसके साथ ही सामूहिक विवाह के लिए आवेदन करने के लिए एक अनोखी शर्त भी रखी गई है कि दूल्हा चाहे कहीं का भी हो, दुल्हन सिर्फ उत्तर प्रदेश की ही होनी चाहिए। दुल्हन उत्तर प्रदेश की वेरिफाई होने के बाद ही आगे आवेदन करने का प्रोसिजर पूरा होगा।

एक शादी पर करीब 51 हजार खर्च किए जाएंगे

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन करने के लिए आय सीमा 2 लाख रुपये सालाना अनिवार्य है। स्कीम में किए गए प्रावधान के तहत लड़की के बैंक खाते में 35 हजार रुपये डाले जाते हैं। 10 हजार रुपये के तोहफ और दूसरी चीजें शादी के दिन दी जाती है। प्रति जोड़ा करीब 6 हजार रुपये शादी कराने पर खर्च होते हैं। कुल मिलाकर एक शादी में 51 हजार रुपये खर्च होते हैं। विभाग के पोर्टल cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन लिए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 08, 2023 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें