TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

UP में होंगी बंपर भर्तियां, पुलिस महकमे के बाद इस विभाग में हजारों पद खाली; फटाफट जान लें डिटेल्स

Uttar Pradesh Govt Jobs 2024: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने हजारों पदों को भरने का ऐलान किया है। कई विभागों में भर्ती की जाएगी। किस महकमे में कितने पदों को भरने का प्लान सरकार ने बनाया है? आगे खबर में विस्तार से जान लेते हैं।

UP Cm Yogi Adityanath
UP Govt Jobs 2024: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खास खबर है। सरकार ने पुलिस के बाद अब राजस्व विभाग में भर्ती का ऐलान किया है। राजस्व विभाग में लेखपाल, राजस्व इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार के हजारों खाली पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने हजारों लिपिकीय पदों को भी भरने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, सीएम का कहना है कि राजस्व विभाग में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति लंबित है, वह जल्द से जल्द पूरी की जाए। राजस्व विभाग में खाली पदों के कारण लोगों के काम अटक रहे हैं। जिसके बाद अब सरकार ने तेजी से एक्शन के निर्देश दिए हैं।

राजस्व विभाग में काम पेंडिंग

गौरतलब है कि जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र का काम यही विभाग करता है। वहीं, घरौनी, सर्वे, पैमाइश, पट्टा और नामांकन का जिम्मा भी इसी विभाग के पास होता है। लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण काम अटक रहे थे। जिसके बाद अब सीएम आदित्यनाथ ने फौरन नए पदों को भरने को मंजूरी दी है। यह भी पढ़ें- Jio के इस सस्ते रिचार्ज प्लान के सामने Airtel और Vi के छूटते हैं पसीने! मिलते हैं ढेरों बेनिफिट्स शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में हुई हाई लेवल मीटिंग में राजस्व विभाग में मौजूदा कर्मचारियों और कामकाज को लेकर समीक्षा की गई थी। सीएम ने मीटिंग में कहा कि राजस्व परिषद और विभाग में समय के साथ काम का स्वरूप बदल रहा है। जिसके लिए दक्ष युवाओं को भर्ती करने की जरूरत है। तहसील, जिला और मंडल स्तर पर ऐसे युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए, जो आईटी में दक्ष हों।

नायब तहसीलदार को मिलेगा व्हीकल

सीएम ने कहा कि विभाग के कर्मियों को काम के लिए फील्ड में जाना पड़ता है। पटवारियों और राजस्व इंस्पेक्टरों को व्हीकल अलाउंस प्रदान किया जाए। नायब तहसीलदार की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी के लिए चार पहिया वाहन मुहैया करवाया जाएगा। वहीं, इन लोगों को जीपीएस कार्य भी करना होता है। जिसके लिए बेहतर नए टैबलेट दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि आमजन से जुड़े कामों को समयबद्ध तरीके से जल्द निपटाया जाए। राजस्व विभाग के कर्मियों को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जाए। सीएम ने हरदोई के राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान को और बेहतर काम करने के निर्देश दिए। इसके लिए विभाग स्तर से प्रस्ताव मांगा गया है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

पटवारियों के 7 हजार पद खाली

बता दें कि लगभग 11000 पदों पर भर्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक लेखपाल के 7000, राजस्व निरीक्षक के 1000, कानूनगो के 1200, नायब तहसीलदार के 300 पद खाली हैं। वहीं, लिपिकों के 2000 पद रिक्त हैं। लोकसभा चुनाव में नौकरी और बेरोजगारी बड़ा चुनावी मुद्दा रहा। जिस पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की थी। हाल ही में योगी सरकार ने 60000 से ज्यादा पदों पर पुलिस भर्ती आयोजित की थी। यह भी पढ़ें:जियो में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस पोस्ट पर निकली वैकेंसी; फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.