TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Mathura News: गोल्डन टेंपल और दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर मिली धमकी; मथुरा जंक्शन छावनी में तब्दील

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मथुरा रेलवे स्टेशन पर कुछ ही देर में दो ट्रेनों को लेकर अलर्ट मिला। रेलवे के अधिकारियों को पहले सूचना मिली कि गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में आतंकी है, जबकि दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गई। दोनों सूचनाओं को देखते हुए मथुरा जंक्शन छावनी में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 20, 2023 15:21
Share :

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मथुरा रेलवे स्टेशन पर कुछ ही देर में दो ट्रेनों को लेकर अलर्ट मिला। रेलवे के अधिकारियों को पहले सूचना मिली कि गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में आतंकी है, जबकि दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गई। दोनों सूचनाओं को देखते हुए मथुरा जंक्शन छावनी में तब्दील हो गया। हालांकि पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

स्टेशन पर पहुंचा भारी संख्या में पुलिस फोर्स

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस की है। रेलवे के अधिकारियों को सूचना मिली कि ट्रेन में आतंकी सवार है। अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा और सिविल पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस पर भारी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस और एसओजी स्टेशन पर पहुंच गई।

बयाना स्टेशन पर दो संदिग्धों को उतारा

गोल्डन एक्सप्रेस यहां 10 मिनट की देरी से 11.47 बजे पहुंची। भारी संख्या फोर्स ट्रेन में सवार हो गई। ट्रेन में बड़े स्तर पर चेकिंग की गई। सामने आया है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बयाना स्टेशन पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर ट्रेन से उतार लिया। वहीं ट्रेन में अचानक इतनी फोर्स को देखकर लोगों में दहशत फैल गई।

दक्षिण एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप

दूरी घटना कुछ ही देर बाद हुई। रेलवे के अधिकारियों को फिर से सूचना मिली कि दक्षिण एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है। इसके बाद पूरा सुरक्षा बल हरकत में आ गया। इस बार भी आरपीएफ और जीआरपी समेत सिविल पुलिस, डॉग स्क्वॉड स्टेशन पर पहुंचे। प्लेट फॉर्म समेत ट्रेन की सघन जांच की गई। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 20, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version