Sex Racket in Congress leader brother Hotel: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पुलिस की लापरवाही के चलते होटलों में देह व्यापार को लेकर कई मामले सामने आ रहे थे, जिसके चलते लगातार यूपी पुलिस की कार्यशैली कर भी सवाल खड़ा हो रहा था। तेजी से सामने आ रहे ऐसे मामलों के बीच यूपी के कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस ने देर रात छापेमारी कर होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल से 6 कॉलगर्ल और एक दलाल को अरेस्ट किया गया है। इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस ने होटल से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये होटल एक कथित कांग्रेस नेता के भाई का बताया जा रहा है, जो कि कांग्रेस नेता के भाई ने राजू शर्मा नाम के एक शख्स को लीज पर दे रखा था।
सेंट्रल स्टेशन के सामने संचालित हो रहा था होटल
मिली जानकारी के अनुसार, रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर एक के ठीक सामने संतोषराज नाम का होटल संचालित है। बताया जाता है कि स्टेशन के सामने संचालित ये होटल कथित कांग्रेस नेता राजेश सिंह के भाई प्रकाश सिंह का है। शनिवार देर रात हुई छापेमारी के बाद कांग्रेस नेता ने सफाई देते कहा है कि यह होटल उनका नहीं बल्कि उनके भाई का है। इसके साथ ही उनका कहना है कि इस होटल को उनके भाई ने पांच साल पहले ही राजू शर्मा को लीज पर दिया था।
होटल में सेक्स रैकेट की पुलिस को मिली थी जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतोषराज नाम के होटल में सेक्स रैकेट के संचालन की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद शनिवार देर रात एडीसीपी अक्स पटेल और एसीपी कैंट के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस के होटल में दाखिल होते ही वहां मौजूद कर्मचारियों व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं, इसी बीच होटल के कर्मचारी पीछे के दरवाजे से भाग निकले।
छापेमारी के दौरान हिरासत में आईं 6 युवतियां, दलाल हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान जब पुलिस टीम होटल की दूसरी मंजिल पर पहुंची तो वहां का नजारा हैरानकार देने वाला था। जिसके बाद पुलिस टीम में मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने होटल की दूसरी मंजिल से 6 युवतियों को हिरासत में ले लिया। इसी बीच पुलिस ने रायबरेली के रहने वाले हितेश नाम के दलाल को भी गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान दलाल के पास से पुलिस ने 21,370 बरामद किए हैं। बताया जाता है कि हितेश नाम का दलाल होटल में कस्टमर लाने का काम करता था।
बायफ्रेंड की मदद से लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में उतारती थी महिला
एडीसीपी अक्स पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार होटल में देह व्यापार को शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद पूर्वी टीम की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस काम में अंजली नाम की महिला भी सामने आया है, जो अपने बायफ्रेंड की मदद से लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में उतारने का काम करती थी। आपको बताते चलें कि एडीसीपी अक्स पटेल ने बीते बुधवार को फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित होटल गैलेक्सी में भी छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने होटल से चार लड़कियों और तीन कस्टमर को अरेस्ट किया था।