Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में महिला जिला अस्पताल की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर नहीं होने पर नर्सों ने ही गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को एक निजी अस्पताल लेकर गए, वहां अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने महिला जिला अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया, जिससे परिसर में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने महिला की मौत के लिए नर्सों और अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें:Punjab: फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेटर; जानें मामला
मृतका की पहचान 23 वर्षीय ज्योति निवासी घोसी के तौर पर हुई है। ज्योति को 23 फरवरी को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। महिला डॉक्टर न होने के कारण नर्सों ने ही उसकी डिलीवरी करवा दी। स्थिति बिगड़ने पर उसे रेफर किया गया, लेकिन निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा, वे अस्पताल में आकर हंगामा करने लगे। यहां CMS जयशंकर प्रसाद सिंह को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कबूल किया कि अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी नर्सें ही करवाती हैं। डॉक्टरों की कमी है, जिसकी सूचना मैं प्रशासन को 14 बार पत्र भेजकर दे चुका हूं, लेकिन डॉक्टर की तैनाती नहीं की जा रही है।
मऊ में ये सब क्या pic.twitter.com/K4t4JguEkH
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) February 27, 2025
दोषियों पर हो कार्रवाई
मृतका के भाई मयंक कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि मेरी बहन की लापरवाही से मौत हुई है। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और निर्दोष महिला की जान न जाए। यह मामला जिला अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी और प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है।
यह भी पढ़ें:नमाज के लिए WhatsApp ग्रुप, गैर मुस्लिमों से दूरी… मोहम्मद रिजवान से जुड़ा इमाम उल हक का वीडियो वायरल?
एक ओर जहां सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे करती है, वहीं, हकीकत यह है कि अस्पतालों में डॉक्टर तक नहीं हैं। नर्सों के भरोसे गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करवाई जा रही है। देखने वाली बात होगी कि इस गंभीर लापरवाही के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा?