Lucknow News: मुख्तार गैंग के शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या

Lucknow News: लखनऊ पुलिस गैंगस्टर संजीव जीवा को एक मामले में पेशी के लिए लखनऊ के सिविल कोर्ट में लेकर पहुंची थी।  

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित भाजपा नेता ब्रह्मदत्त हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस उसे एक मामले में पेशी के लिए लखनऊ के सिविल कोर्ट में लेकर पहुंची थी।

बताया गया है कि संजीव जीवा की हत्या करने के लिए बदमाश वकील के भेष में आए थे। लखनऊ के डीसीपी ने बताया कि कोर्ट परिसर में एक शख्स ने गोली चलाई थी। फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी और एक बच्‍ची को भी गोली लगी है।

फरवरी 1997 में की थी ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी था। संजीव जीवा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 10 फरवरी 1997 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। मंत्री के साथ-साथ ब्रह्मदत्त भाजपा के कद्दावर नेता भी थे।

- विज्ञापन -

कभी मुख्तार अंसारी का शूटर रहा था संजीव जीवा

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गैंगस्टर संजीव जीवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले का रहने वाला था। संजीव जीवा के खिलाफ भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के अलावा कृष्णानंद राय की हत्या का भी आरोप था।

बताया जाता है कि कृष्णानंद राय की हत्या के वक्त संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का शूटर हुआ करता था। सूत्रों के मुताबिक संजीव जीवा इस वक्त ब्रह्मदत्ता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा था और लखनऊ जेल में बंद था।

संजीव की पत्नी ने जताई थी हत्या की आशंका, मांगी थी सुरक्षा

भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में जेल में बंद संजीव जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी ने अपने पति की हत्या की आशंका जताई थी। पायल माहेश्वरी रालोद की नेता भी है। उसने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

पायल का कहना था कि पेशी के दौरान षड्यंत्र के तहत उसके पति की हत्या कराई जा सकती है। बता दें कि वर्ष 2017 में पायल महेश्वरी रालोद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बयान

लखनऊ कोर्ट में हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि कोई भी हत्या करेगा तो वो बचेगा नहीं। उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे पकड़ेगी और कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाएगी।

अखिलेश यादव बोले- मैं नहीं बोलूंगा, वरना…

उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सपा प्रमुख से जब पत्रकारों ने पूछा कि संजीव जीवा हत्याकांड पर आपका क्या कहना है, तो अखिलेश ने कहा कि मैं कुछ नहीं कहूंगा। अगर कुछ कहूंगा तो बोलोगे कि सपा ने मरवा दिया।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version