पहले लखनऊ, फिर गाजीपुर और अब बहराइच… दो दिन में 3 जिलों का नाम बदलने की मांग, यहां जानें कारण

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में महज दो दिन में तीन जिलों के नाम बदलने की मांग उठी है। प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद ने तो पीएम मोदी को पत्र तक लिखा है।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महज दो दिनों में तीन जिलों का नाम बदलने के लिए मांग उठी है। मंगलवार को लखनऊ का नाम लखनपुर या फिर लक्ष्मणपुर करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा गया। इसके बाद गाजीपुर का नाम विश्वामित्र नगर और अब बहराइच जिला का नाम बदलने की बात सामने आई है।

पहले भाजपा सांसद ने लिखा लखनऊ के लिए पत्र

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रतापगढ़ से भाजपा के सांसद संगम लाल गुप्ता ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। उन्होंने तर्क रखा कि त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को यह भेंट स्वरूप दिया था। इसलिए लखनऊ का नाम लखनपुर या फिर लक्ष्मणपुर किया जाना चाहिए। सांसद संगम लाल ने नवाबों और फिर अंग्रेजी हुकूमत के काल की भी बात रखी।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ेंः लखनऊ का नाम बदलने के लिए BJP सांसद संगम लाल गुप्ता का तर्क, बोले- ये गुलामी का प्रतीक

ओपी राजभर ने की गाजीपुर का नाम बदलने की मांग

इसके बाद बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओम प्रकाश राजभर की ओर से भी एक पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया। इसमें कहा गया कि पौराणिक महत्व को देखें तो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का भी खास महत्व है। उन्होंने यहां के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए गाजीपुर का का नाम विश्वामित्र नगर करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेः लखनऊ के बाद गाजीपुर का नाम बदलने के लिए CM योगी को लिखी चिट्ठी 

अब बहराइच को महाराज सुहेलदेव नगर बनाने को लिखा पत्र

यह मांग सिर्फ इन दो जिलों तक ही सीमित नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताहिक अब यूपी के एक तीसरे जिले का भी नाम बदलने की मांग की गई है। रिपोर्ट के अनुसार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओपी राजभर ने बहराइच जिले का नाम बदलकर ‘महाराजा सुहेलदेव नगर’ करने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

उत्तर प्रदेश की सभी खबरें के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version