TrendingSalman KhanNavratri 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

LIVE सुसाइड करने जा रहा था युवक, अमेरिका से आया मैसेज, 13 मिनट में बच गई जान

UP News: फेसबुक अलर्ट की वजह से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक की जान बच गई। क्योंकि यह युवक सुसाइड करने की तैयारी में था और उसने यह घटना इंस्टाग्राम पर लाइव कर रखी थी। लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा के हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में दिखा तो तुरंत अमेरिका से अलर्ट […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 2, 2023 16:08
Share :
ghaziabad young man commit live suicide instagram

UP News: फेसबुक अलर्ट की वजह से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक की जान बच गई। क्योंकि यह युवक सुसाइड करने की तैयारी में था और उसने यह घटना इंस्टाग्राम पर लाइव कर रखी थी। लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा के हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में दिखा तो तुरंत अमेरिका से अलर्ट मैसेज उत्तर प्रदेश पुलिस को भेजा गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रैक करते हुए महज 13 मिनट के अंदर उसके घर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।

फेसबुक के अलर्ट से समय पर पहुंची पुलिस

दरअसल, गाजियाबाद में रहने वाला अभय शुक्ला नाम का युवक लाइव सुसाइड करने की तैयारी में था। लेकिन जैसे ही उसने पंखे में फंदा लगाकर अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव किया तो तुरंत इसकी जानकारी फेसबुक को मिली, जिसके बाद बाद फेसबुक ने तुरंत पुलिस को अलर्ट मैसेज भेजा कि एक युवक सुसाइड करने की तैयारी कर रहा है। फेसबुक की तरफ से पूरी जानकारी पुलिस को भेजी गई। जैसे ही यह जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने भी बिना देर किए एक्शन लिया।

महज 13 मिनट में पहुंची

गाजियाबाद पुलिस ने बताया अभय मंगलवार की रात 10 बजे के करीब सुसाइड करने की तैयारी में था। लेकिन उससे पहले वह कोई कदम उठाता तभी फेसबुक का अलर्ट मैसेज उसके पास आ गया, जो ईमेल के जरिए आया था, जिसमें अभय का नंबर भी था। अभय का नंबर मिलते ही पुलिस तुरंत सर्विलांस पर लिया, जिसकी लोकेशन गाजियबाद मिली, ऐसे में पुलिस तुरंत उस लोकेशन पर पहुंची और अभय को सुसाइड करने से रोक लिया। खास बात यह है अमेरिका से मैसेज आने और पुलिस के अभय के पास तक पहुंचने में केवल 13 मिनट का समय लगा। जिससे उसकी जान बच पाई।

पुलिस ने 6 घंटे की अभय की काउंसिलिंग

पुलिस ने अभय की 6 घंटे तक काउंसिलिंग भी, जिसके बाद वह समझ गया और आगे सुसाइड नहीं करने की बात कही। पुलिस ने बताया कि अभय गुरुग्राम की कैशिफाई कंपनी में जॉब करता था। जो पुराने मोबाइल फोन सेल करती थी। अभय पुराने फोन लेकर कंपनी को देता था, जिसके बाद कंपनी इन्हें मार्केट में बेचती थी। अभय को हर मोबाइल पर कमीशन मिलता था। इस काम में उसे फायदा भी हो रहा था। लेकिन अभय ने यह जॉब छोड़ दी और अपना खुद का कुछ करने की तैयारी की।

मां से लिया था उधार पैसा

लेकिन खुद के काम में उसे कुछ समय बाद ही नुकसान होने लगा। नुकसान की भरपाई के लिए अभय ने अपनी मां से 90 हजार रुपए उधार लिए थे, ताकि वह अपना नुकसान पटा सके। लेकिन अभय की मां ने यह पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए रखे हुए थे। लेकिन अभय यह पैसा बचा नहीं पाया, जिससे वह इतना ज्यादा निराश हो गया कि उसने आत्महत्या करने का कदम उठाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस और फेसबुक की मदद से अभय को ऐसा करने से रोक लिया गया।

घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने अभय को समझाया और उसे सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील की है। अगर कोई भी किसी भी सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर आपको सुसाइड अन्य कोई आत्मघाती कदम उठाते दिखे तो तुरंत इस बारे में पुलिस को अलर्ट किया जाए, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

First published on: Feb 02, 2023 03:23 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version