TrendingMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Lucknow News: घर में आग लगने से पूर्व IPS दिनेश चंद्र पांडेय की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक घर में आग लगने से सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर है। घर में आग देखकर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दिनेश चंद्र पांडेय ने पत्नी अरुणा और बेटे शशांक के साथ घर से निकलने की कोशिश की, लेकिन वे फंस गए। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 25, 2022 21:17
Share :

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक घर में आग लगने से सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर है। घर में आग देखकर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दिनेश चंद्र पांडेय ने पत्नी अरुणा और बेटे शशांक के साथ घर से निकलने की कोशिश की, लेकिन वे फंस गए।

सूचना मिलने के बाद इंदिरानगर फायर स्टेशन की टीम दमकल की तीन गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अलावा इंदिरा नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच रही थीं, तो उन्हें हर तरफ धुंआ दिखाई दिया, जिससे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

ऑक्सीजन मास्क पहनकर 8 से 10 लोगों की टीम घर की पहली मंजिल पर पहुंची, जहां दमकल कर्मियों ने इमारत के अंदर फंसे लोगों को बुलाया। उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, इसलिए उन्होंने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

तलाशी अभियान के दौरान दमकल कर्मियों ने दिनेश चंद्र पांडे और उनके परिवार को एक कमरे में बेहोश पड़ा देखा। आनन-फानन में वे उन्हें पास के अस्पताल ले गए। इस बीच डॉक्टरों ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है। फिलहाल, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 23, 2022 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version