जम्मू-कश्मीर में UP का पूरा परिवार खत्म, 5 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल, आतंकी हमला नहीं, कुछ और है वजह

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले माजिद अंसारी का परिवार कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में किराए के मकान में रहता था।

कुपवाड़ा। उत्तरी कश्मीर (Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के क्रालपोरा (Kralpora) में किराए के मकान में रह रहा उत्तर प्रदेश का एक परिवार (Uttar Pradesh Family) मृत पाया गया है। मरने वाले पांच लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद घाटी में सनसनी फैल गई है।

सुबह बेहोश मिला पूरा परिवार, स्थानीय अधिकारी पहुंचे

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले माजिद अंसारी का परिवार कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में किराए के मकान में रहता था। परिवार में पांच लोग थे। बुधवार सुबह सभी लोग बेहोशी की हालत में पाए गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया।

और पढ़िए मोरबी कांड के मुख्य आरोपी जयसुख पटेल को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड

मरने वालों की हुई शिनाख्त

रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की पहचान माजिद अंसारी (35) पुत्र अहमद हुसैन, सोहाना खातून (30) पत्नी माजिद अंसारी, उनके बच्चे फैजान अंसारी (4), अबू जर (3) और एक नवजात शिशु के रूप में हुई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना दम घुटने के कारण हुई है।

और पढ़िए भूकंप प्रभावित तुर्की में एक भारतीय लापता,10 दूरदराज के इलाकों में फंसे, सरकार ने दी जानकारी

मौके पर भेजी गईं दो एंबुलेंस

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शवों के प्रारंभिक परीक्षण के बाद यह तथ्य सामने आया है। डॉक्टरों की टीम और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शवों को लाने के लिए दो एंबुलेंस भेजी गई थीं।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version