CM Yogi Bonus for Sanitation Workers: महाकुंभ 2025 का आधिकारिक तौर पर समाप्त हो चुका है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक भी थे। इस दौरान सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि महाकुंभ मे लगे सफाई कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 लाख स्वास्थ्य बीमा की राशि भी दी जाएगी। महाकुंभ के दौरान यूपी सरकार ने सबसे बड़े समन्वित सफाई अभियान का गिनीज रिकाॅर्ड बनाया। इसके लिए गिनीज रिकाॅर्ड की ओर सीएम और डिप्टी सीएम प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
महाकुंभ के समापन के बाद प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में लोगों का ऐसा जमावड़ा नहीं हुआ। महाकुंभ में कुल 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कोई अपहरण और लूट की घटना नहीं हुई। विपक्ष दूरबीन का उपयोग करके भी ऐसी घटना उजागर नहीं कर सका। हां विपक्ष ने दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ा। उसे इतना बड़ा आयोजन अच्छा नहीं लगा।
#WATCH | Prayagraj | The Uttar Pradesh government set a Guinness World Record for the largest synchronized sweeping drive during #MahaKumbh2025.
UP CM Yogi Adityanath and deputy CMs KP Maurya and Brajesh Pathak received the award today pic.twitter.com/1VgpHHxbWA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 27, 2025
सनातन का झंडा नहीं झुकेगा
सीएम ने आगे कहा कि मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालु आए। विपक्ष ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया। कहीं और वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम किया। उस रात को जो घटना हुई, उसके लिए हम पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति रखते हैं, लेकिन विपक्ष ने काठमांडू के वीडियो को दिखाकर उसे प्रयागराज का बताया। हालांकि विपक्ष को जवाब बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने दिया। उन्होंने विपक्ष को मैसेज दिया कि किसी के बहकावे में नहीं आएंगे, सनातन का झंडा नहीं झुकेगा।
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ समापन और अब सफाई चालू; हाथों में ग्लव्स पहनकर गंगा में उतरे CM योगी आदित्यनाथ
लोगों को धन्यवाद दिया
सीएम ने इस दौरान प्रयागराज के लोगों को भी धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि पिछले दो महीने यहां के लोगों ने महाकुंभ के आयोजन को घर के आयोजन की तरह लिया। मैं समझ सकता हूं कि शहर की आबादी 20-25 लाख है और जब एक साथ 5-8 करोड़ लोग आएंगे तो क्या स्थिति होगी।
ये भी पढ़ेंः हिंदू संगठनों को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल मस्जिद की रंगाई-पुताई की दी इजाजत