---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप – बीजेपी पहले से कर रही थी वोट चोरी की तैयारी, SIR पर निगाह रखें PDA प्रहरी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. वोट कटने के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमारे सांसद राजीव राय जो लगातार वोट चोरी की बात उठा रहे हैं, वह सच है. बीजेपी ने SIR आने से पहले ही हर विधानसभा में 20 हज़ार वोट काटने की तैयारी कर ली थी. 2022 के चुनाव में भी हम इसी वजह से हारे थे, हमारे वोट काटे गए थे. पढ़ें लखनऊ से मानस श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

Author By: Versha Singh Author Published By : Versha Singh Updated: Dec 2, 2025 19:05

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. वोट कटने के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमारे सांसद राजीव राय जो लगातार वोट चोरी की बात उठा रहे हैं, वह सच है. बीजेपी ने SIR आने से पहले ही हर विधानसभा में 20 हज़ार वोट काटने की तैयारी कर ली थी. 2022 के चुनाव में भी हम इसी वजह से हारे थे, हमारे वोट काटे गए थे.

अखिलेश ने कहा कि जनता अब वोट में हेराफेरी और वोट चोरी की बात समझ चुकी है, इसलिए सरकार दबाव में SIR लागू करने को मजबूर हुई. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को PDA प्रहरी बताते हुए अपील की कि वे अपना और आम लोगों का वोट बचाएं.

---विज्ञापन---

आधार का कोई आधार नहीं, सरकार सच्चाई से डरती है

घोसी मऊ से विधायक रहे सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए आधार कार्ड की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वालो को घेरा, उन्होंने कहा कि जिस आधार को पहचान माना गया था, आज उसका कोई आधार नहीं बचा. सरकार इस मुद्दे से डरती है. हम लोकसभा में इसे लेकर बड़ा सवाल उठाएंगे.

गुंडाराज नहीं, अब यूपी में महा गुंडाराज

अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे शासन को गुंडाराज कहती थी. लेकिन आज तो यूपी में महा गुंडाराज चल रहा है. ODOP नहीं, ODOM — यानी ‘वन जिला वन माफिया’ पैदा हो गए हैं. सिर्फ कफ सिरप ही नहीं, हर जिले में गांजा भी धड़ल्ले से बिक रहा है.

---विज्ञापन---

संचार सारथी ऐप पर सवाल – क्यो हर मोबाइल में झांकना चाहती है सरकार

केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए संचार सारथी मोबाइल ऐप पर भी सपा अध्यक्ष ने हमला बोला. अखिलेश ने आरोप लगाया कि यह ऐप लोगों के फोन में झांकने का रास्ता है. उन्होंने कहा, सरकार हर मोबाइल में क्या खोजबीन करना चाहती है? यह बिल्कुल नॉर्थ कोरिया जैसी सोच है.

(लखनऊ से मानस श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

First published on: Dec 02, 2025 07:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.