बिहार की तेघड़ा विधानसभा सीट से शुरुआती रुझानों में बीजेपी के रजनीश कुमार आगे हैं. रजनीश को 5983 वोट मिल चुके हैं. वहीं सीपीआई के राम रतन सिंह 4719 वोट्स से पीछे हैं.
Teghra Election Result 2025: बिहार की तेघड़ा सीट का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. ये सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का गढ़ रही है. यहां लगातार सीपीआई का दबदबा रहा है. इस सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए और अब चुनाव के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं. इस बार तेघड़ा सीट पर एनडीए, महागठबंधन एवं जन सुराज पार्टी ने अपने मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है.
यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे
चुनावी मैदान में कौन-कौन?
कांग्रेस महागठबंधन से सीपीआई ने अपने पुराने धुरंधर उम्मीदवार राम रतन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही जन सुराज पार्टी से राम नंदन सिंह और एनडीए से भाजपा के रजनीश कुमार चुनाव में खड़े हैं. इन तीनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इन तीनों के साथ-साथ जनता क्रांति पार्टी से अवधेश कुमार, समता पार्टी से अविनाश भारती और जनशक्ति जनता दल से चंद्र प्रकाश सिंह भी मैदान में उतरे हैं.
यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates
सीपीआई का गढ़
तेघड़ा सीट पहले से ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गढ़ रहा है. इस सीट पर 1962 से शुरू हुआ सीपीआई की जीत का सिलसिला साल 2005 तक लगातार देखने को मिला. हालांकि साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी जीत हासिल की थी, तब लगने लगा था कि सीपीआई की पकड़ ढीली पड़ गई है. इसके साथ ही साल 2015 में फिर से सीपीआई को हार का सामना करना पड़ा था और आरजेडी जीत गई थी.
2020 में किसने मारी थी बाजी?
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| राम रतन सिंह | सीपीआई | 85,229 |
| बीरेंद्र कुमार | जेडीयू | 37,250 |
| ललन कुमार | लोक जनशक्ति पार्टी | 29,936 |
साल 2020 में एक बार फिर सीपीआई को संजीवनी मिली और राम रतन सिंह ने अपनी जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर सीपीआई ने राम रतन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. 2020 में हुए चुनावों में राम रतन सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) (जेडी(यू)) के बीरेंद्र कुमार को 47,979 सीटों से हराया था. इसके साथ ही लोक जन शक्ति पार्टी के ललन कुमार भी चुनाव में खड़े थे.
साल 2015 के नतीजे
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| बीरेंद्र कुमार | आरजेडी | 68,975 |
| राम लखन सिंह | भाजपा | 53,364 |
| राम रतन सिंह | सीपीआई | 25,818 |
साल 2015 में राष्ट्रीय जनता दल के बीरेंद्र कुमार ने इस सीट को जीतकर अपने सिर ताज सजाया था. वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के राम लखन सिंह और तीसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम रतन सिंह ने अपनी जगह बनाई थी.
बिहार की तेघड़ा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. राम रतन सिंह और राम नंदन सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
साल 2020 में एक बार फिर सीपीआई को संजीवनी मिली और राम रतन सिंह ने अपनी जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर सीपीआई ने राम रतन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
बिहार की तेघड़ा सीट पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए थे. कांग्रेस महागठबंधन से सीपीआई ने अपने पुराने धुरंधर उम्मीदवार राम रतन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही जन सुराज पार्टी से राम नंदन सिंह और एनडीए से भाजपा के रजनीश कुमार चुनाव में खड़े हैं.










