---विज्ञापन---

प्रदेश
live

Sahebpur Kamal Election Result 2025: सत्तानंद सदबुद्ध की साख पर दांव, क्या RJD की हो पाएगी हैट्रिक?

Sahebpur Kamal Election Result 2025: बिहार की साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट पर एक बार फिर सत्तानंद सदबुद्ध की साख दांव पर है. अगर आरजेडी इस बार भी जीतती है तो ये हैट्रिक साबित होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 14, 2025 06:13
Sahebpur Kamal Election Result 2025
आरजेडी और एलजेपी के बीच कड़ा मुकाबला

Sahebpur Kamal Election Result 2025: बिहार के राजनीतिक इतिहास में साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट भी खास रोल निभाता है. ये सीट रेल मार्ग के साथ-साथ सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह से जुड़ी है. वहीं साहेबपुर कमाल सीट पर भी पहले फेज यानी 6 नवंबर को मतदान हुए. आज यानी 14 नवंबर को चुनावी नतीजे भी सामने आने लगे हैं. इस सीट पर आरजेडी, एलजेपी और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

चुनावी मैदान में कौन-कौन?

महागठबंधन कांग्रेस ने आरजेडी से संतानंद संबुद्ध को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं एनडीस ने लोक जनशक्ति पार्टी के सुरेंद्र कुमार और जन सुराज पार्टी ने मोहम्मद अब्दुला को चुनावी मैदान में खड़ा किया. इन उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनावी लड़ाई में उतरे हैं. इनमें प्रियंका कुमारी, मोहम्मद आफताब आलम और विवेकानंद प्रसाद का नाम शामिल है.

---विज्ञापन---

2020 में कौन था विजेता?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
सत्तानंद संबुद्धभाजपा64,888
शशिकांत कुमार शशि उर्फ अमर कुमार सिंहजेडीयू50,663
सुरेंद्र कुमारएलजेपी22,871

पिछली बार के चुनाव साल 2020 में भी इस सीट की कमान राष्ट्रीय जनता दल के हाथों में ही आई थी. आरजेडी के सत्तानंद संबुद्ध ने इस चुनाव को जीता था. सत्तानंद ने जेडीयू के शशिकांत कुमार शशि उर्फ अमर कुमार सिंह को 14,225 वोटों से हराया था. वहीं इस बार फिर आरजेडी ने सत्तानंद संबुद्ध को मैदान में उतारा है. अगर इस बार भी सत्तानंद जीतते हैं तो आरजेडी की लगातार तीसरी जीत होगी.

2015 में किसने मारी थी बाजी?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
श्रीनारायण यादवआरजेडी78,225
मोहम्मद डी असलमएलजेपी32,751
सुरेंद्र विवेकनिर्दलीय12,259

साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट नवीनतम विधानसभा सीटों में से एक है. ये बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के 7 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. साल 2015 में राष्ट्रीय जनता दल के श्रीनारायण यादव के सिर इस सीट का ताज सजा था. इसके साथ-साथ चुनाव में मोहम्मद डी असलम लोक जनशक्ति पार्टी से और सुरेंद्र विवेक निर्दलीय खड़े थे. इसके साथ ही साल 2010 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ था. इस चुनाव में जेडीयू के परवीन अमाह ने जीत हासिल की थी.

---विज्ञापन---
07:21 (IST) 14 Nov 2025
Sahebpur Kamal Election Result 2025: पिछली बार किसने मारी थी बाजी?

पिछली बार के चुनाव साल 2020 में भी इस सीट की कमान राष्ट्रीय जनता दल के हाथों में ही आई थी. आरजेडी के सत्तानंद संबुद्ध ने इस चुनाव को जीता था.

06:29 (IST) 14 Nov 2025
Sahebpur Kamal Election Result 2025: किसके बीच कड़ी टक्कर?

बिहार की साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को मतदान हुए थे. आरजेडी से संतानंद संबुद्ध को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के सुरेंद्र कुमार और जन सुराज पार्टी ने मोहम्मद अब्दुला को चुनावी मैदान में खड़ा किया.

First published on: Nov 14, 2025 06:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.