CM Ashok Gehlot celebrate Diwali 2023: देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है, राजनीतिक पार्टियां भी इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को बधाई दे रही हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में छोटी दिवाली मना रहे हैं। इस दौरान सभी पत्रकारों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इस दौरान स्टेडियम में 1 लाख 56 हजार दीये जलाए जा रहे हैं।
बन रहा इतिहास
राजस्थान में यह पहली बार है, जब कोई मुख्यमंत्री 1 लाख 56 हजार दिये जलाकर दिवाली मना रहे हैं। ध्यान देने वाली बात है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 में 156 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इसी गणित को ध्यान में रखते हुए 1 लाख 56 हजार दीपक जलाए जा रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में 1 लाख 56 हजार दीये जलाकर दिवाली मना रहे हैं। pic.twitter.com/CbkhYv70aN
— Pratayksh Mishra (@PrataykshMishr) November 11, 2023
---विज्ञापन---
निमंत्रण पत्र में क्या लिखा है ?
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में दीपक की जगमगाहट के साथ कांग्रेस के स्लोगन ‘काम किया दिल से-कांग्रेस फिर से’ के साथ पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ और सभी 7 गारंटियों के बारे में लिखा गया है। पत्र में लिखा है, ‘प्रिय मित्रों, रोशनी के त्योहार दिवाली की पूर्व संध्या पर मैं आपसे मिलना चाहता हूं और 1 लाख 56 हजार दीपक जलाकर राजस्थान को रोशन करने के संकल्प के साथ रात बिताना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार को नोटिस भेजेगा NCPCR, 4 साल की मासूम से दरिंदगी का आरोपी SI गिरफ्तार
200 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
25 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। जहां पर भाजपा ने राज्य में अभी तक सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है, वहीं कांग्रेस राजस्थान में इस बार पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने की बात कर रही है।