Sid Kiara Wedding: सूर्यगढ़ पहुंचे दूल्हे राजा, शाहिद कपूर और करण जौहर एयरपोर्ट पर किए गए स्पाॅट

Sid Kiara Wedding: बाॅलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोमवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शनिवार को जैसलमेर पहुंच चुके हैं।

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः बाॅलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोमवार को कियारा आडवाणी के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शनिवार को जैसलमेर पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ और कियारा के अलावा इस ग्रैंड वेडिंग में उनके परिवार के लोग और मित्र भी पहुंचने लगे हैं। शादी में हिस्सा लेने के लिए बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, मीरा कपूर, डायरेक्टर करण जौहर जैसलमेर पहुंच चुके हैं।

और पढ़िए –हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूस्खलन के बाद पुल गिरा, यातायात ठप

सूत्रों की मानें तो आज दोनाें की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन्स होंगे। इस शादी में करीब 150-200 गेस्ट शामिल होंगे। शादी से पहले बाॅलीवुड हस्तियों के जैसलमेर पहुंचने का सिलसिला जारी है।

70 कारों की गई व्यवस्था

सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग के लिए मेहमानों के लिए सूर्यगढ़ पैलेस के 80 कमरों को बुक किया गया है। बताया जा रहा है कि इस पैलेस में शादी के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है। इसके साथ ही मेहमानों को लाने ले जाने के लिए लगभग 70 लग्जरी कारों की व्यवस्था की गई है।

और पढ़िए –Muzaffarpur News: दोनों किडनी खो चुकी सुनीता का इलाज अब झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक करेंगे! जानें पूरी खबर

- विज्ञापन -

दिल्ली और मुंबई में होगा रिसेप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद दिल्ली और मुंबई में अलग-अलग 2 रिसेप्शन रखेंगे। दरअसल सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले हैं, इस वजह से वो दिल्ली में अपने परिवार और दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखेंगे। वहीं मुंबई में वो अपने बॉलीवुड के सभी दोस्तों को इनवाइट करेंगे।

और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version