TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Rajasthan weather Update: गर्मी के बाद प्रदेश में बिजली का कहर, जयपुर से लेकर भरतपुर तक बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में लू और गर्मी से परेशान लोगों को पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई शहरों के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में जयपुर, दौसा, अलवर, […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 18, 2023 10:47
Share :

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में लू और गर्मी से परेशान लोगों को पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई शहरों के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं बुधवार शाम को धौलपुर में आंधी के बाद आई बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और 4 युवक झुलस गए।

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम ने बताया कि आज 18 मई को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 19 से 21 मई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है।

धौलपुर में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 32मिमी, जयपुर के बस्सी में 25मिमी, भीलवाड़ा में 9.6मिमी, चित्तौड़गढ़ में 1.4 मिमी, करौली में 31.5 मिमी, धौलपुर में 3.5मिमी, पिलानी में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं उधर धौलपुर में बुधवार को आई आंधी के बाद बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। इस दौरान 3 युवक भी झुलस गए।

इन जिलों में ऐसा रहा तापमान

वहीं प्रदेश में बुधवार को श्रीगंगानगर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक, चूरू और कोटा में 43 डिग्री, धौलपुर में 42.3 डिग्री, हनुमानगढ़ में 42.2 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 42 डिग्री सेल्सियस वहीं प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से 42 डिग्री के बीच रहा।

First published on: May 18, 2023 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version