Rajasthan News: प्रदेश में कल से 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, सीएम 10 लाख लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे सब्सिडी

Rajasthan News: इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत कल सीएम गहलोत 10 लाख लोगों के खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर करेंगे।

Rajasthan News: इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत कल सीएम गहलोत 10 लाख लोगों के खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि इसके लिए सरकार फिलहाल स्थानीय डीलराें और रसद अधिकारियों से डाटा ले रही है। फिलहाल महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने वाले परिवारों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी।

दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

सरकार के अनुसार उज्जवला और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर दोनों ही योजनाओं के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों में रजिस्टर करवाने वाले अभ्यर्थियों को 1 अप्रैल से शुरू होने वाली योजना का लाभ मिलेगा। सरकार ने स्पष्ट किया कि सिलेंडर प्राप्त करने के 21 दिन बाद खातों में सब्सिडी पहुंच जाएगी।

राज्य ने केंद्र पर लगाया ये आरोप

राज्य सरकार के अनुसार केंद्र उज्जवला योजना के लाभार्थियों का डेटा उपलब्ध नहीं करा रही है। इसलिए वह खुद डाटा जुटा कर राहत देने में जुटी है। फिलहाल 10 लाख लोगों को यह सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि सरकार यह दावा कर रही है कि उसकी इस योजना से प्रदेश के 70 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version