TrendingMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Rajasthan News: जोधपुर में बोले सीएम गहलोत- ‘अगर कोई शिकायत आ जाए तो मेरा कान पकड़ लेना’

जोधुपर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः सीएम अशोक गहलोत रविवार को अपने गृह जिले जोधपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने जोधपुरवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल 1100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम गहलोत ने जोधपुर के संस्थापक राव जोधा के नाम पर मार्ग का […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 5, 2023 09:39
Share :

जोधुपर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः सीएम अशोक गहलोत रविवार को अपने गृह जिले जोधपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने जोधपुरवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल 1100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम गहलोत ने जोधपुर के संस्थापक राव जोधा के नाम पर मार्ग का लोकार्पण करते हुए कहा कि मैनें 1980 में पहला चुनाव जीता था। अब तो मैं भी बुर्जुग हो गया हूं, मेरी उम्र भी अब 72 साल हो गई है। जब मैं जीतकर रात 2ः00 बजे घंटाघर आया था, तो शानदार जुलूस निकाला था।

अगर कोई शिकायत आ जाए तो आप मेरा कान पकड़ लेना

सीएम ने आगे कहा कि उस दिन मैंने कहा था मैं दिल्ली जा रहा हूं। दिल्ली जाने के बाद कई बार आदमी की नीयत खराब हो जाती है। इसलिए मैं आप पर छोड़ दे रहा हूं। आपका नुमाइंदा जिंदगी में, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में रहें,अगर कोई शिकायत आ जाए तो आप सबको अधिकार है, आप मेरा कान पकड़ लेना। सीएम ने कहा कि मैंने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ गई, कोई मजबूरी आ गई तो मुझे मैजिक भी आता है, मैं मैजिशियन बनकर पैसा कमा लूंगा, लेकिन आपका सिर नीचे नहीं होने दूंगा।

सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने उस दिन कहा था, देखो जिदंगी में पहली बार सांसद बन गया हूं। मैंने गांव-गांव जाकर वादे किए थे, आपकी समस्याओं का समाधान करूंगा। उसमें कमी नहीं रखीं विकास में भागीदार बनूंगा। जोधुपर में विकास की गंगा बहाई है।

यूनेस्को जोधपुर को विश्व हेरिटेज शहर घोषित करे

सीएम ने जोधपुर के संस्थापक राव जोधा को श्रंद्धाजलि देते हुए कहा कि मैं उन्हें श्रंद्धाजलि देता हूं। उन्होंने 565 साल पहले जोधपुर बसाया और फिर जोधपुर को सजाया संवारा। हमारी भावना है कि जोधपुर को यूनेस्को विश्व हेरिटेज शहर के रूप में घोषित करे।

उन्होंने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रिफाइनरी 38 हजार करोड़ रुपए की थी, 5 साल बर्बाद हुए तो 72 हजार करोड़ की हो गई। हम जनहित के काम कभी नहीं रोकते। सीएम ने कहा कि मैंने पीएम से मांग की है कि देश के हर परिवार को राइट टू सोशल सिक्योरिटी दें। राजस्थान में हमने इसकी पहल की है।

First published on: Jun 05, 2023 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version