Rajasthan News: जोधपुर में बोले सीएम गहलोत- ‘अगर कोई शिकायत आ जाए तो मेरा कान पकड़ लेना’

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत रविवार को अपने गृह जिले जोधपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने जोधपुरवासियों को बड़ी सौगात दी।

जोधुपर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः सीएम अशोक गहलोत रविवार को अपने गृह जिले जोधपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने जोधपुरवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल 1100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम गहलोत ने जोधपुर के संस्थापक राव जोधा के नाम पर मार्ग का लोकार्पण करते हुए कहा कि मैनें 1980 में पहला चुनाव जीता था। अब तो मैं भी बुर्जुग हो गया हूं, मेरी उम्र भी अब 72 साल हो गई है। जब मैं जीतकर रात 2ः00 बजे घंटाघर आया था, तो शानदार जुलूस निकाला था।

अगर कोई शिकायत आ जाए तो आप मेरा कान पकड़ लेना

सीएम ने आगे कहा कि उस दिन मैंने कहा था मैं दिल्ली जा रहा हूं। दिल्ली जाने के बाद कई बार आदमी की नीयत खराब हो जाती है। इसलिए मैं आप पर छोड़ दे रहा हूं। आपका नुमाइंदा जिंदगी में, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में रहें,अगर कोई शिकायत आ जाए तो आप सबको अधिकार है, आप मेरा कान पकड़ लेना। सीएम ने कहा कि मैंने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ गई, कोई मजबूरी आ गई तो मुझे मैजिक भी आता है, मैं मैजिशियन बनकर पैसा कमा लूंगा, लेकिन आपका सिर नीचे नहीं होने दूंगा।

सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने उस दिन कहा था, देखो जिदंगी में पहली बार सांसद बन गया हूं। मैंने गांव-गांव जाकर वादे किए थे, आपकी समस्याओं का समाधान करूंगा। उसमें कमी नहीं रखीं विकास में भागीदार बनूंगा। जोधुपर में विकास की गंगा बहाई है।

- विज्ञापन -

यूनेस्को जोधपुर को विश्व हेरिटेज शहर घोषित करे

सीएम ने जोधपुर के संस्थापक राव जोधा को श्रंद्धाजलि देते हुए कहा कि मैं उन्हें श्रंद्धाजलि देता हूं। उन्होंने 565 साल पहले जोधपुर बसाया और फिर जोधपुर को सजाया संवारा। हमारी भावना है कि जोधपुर को यूनेस्को विश्व हेरिटेज शहर के रूप में घोषित करे।

उन्होंने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रिफाइनरी 38 हजार करोड़ रुपए की थी, 5 साल बर्बाद हुए तो 72 हजार करोड़ की हो गई। हम जनहित के काम कभी नहीं रोकते। सीएम ने कहा कि मैंने पीएम से मांग की है कि देश के हर परिवार को राइट टू सोशल सिक्योरिटी दें। राजस्थान में हमने इसकी पहल की है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version