Rajasthan News: प्रदेश में 30 IPS और 7 IAS के तबादले, एपीओ किए गए गौरव अग्रवाल पंचायती राज आयुक्त नियुक्त

सरकार ने शुक्रवार को 30 आईपीएस और 7 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। शिक्षक भर्ती प्रकरण में एपीओ किए गौरव अग्रवाल को भी पंचायती राज विभाग में आयुक्त के तौर पर तैनात किया गया है।

Rajasthan News: राजस्थान में चुनाव से पहले ब्यूरोक्रेसी और पुलिस विभाग के अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। सरकार ने शुक्रवार को 30 आईपीएस और 7 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। शिक्षक भर्ती प्रकरण में एपीओ किए गौरव अग्रवाल को भी पंचायती राज विभाग में आयुक्त के तौर पर तैनात किया गया है।

इसके अलावा सरकार ने 3 डीजी और 8 जिलों के एसपी भी बदल दिए हैं। भरतपुर रेंज के आईजी और एसपी भी बदले गए हैं। डीआईजी राहुल प्रकाश को भरतपुर आईजी और लता मनोज को अजमेर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।

ये सात डीआईजी बदले गए

डीआईजी डाॅ. रवि को एसीबी जयपुर, रणधीर सिंह को एसीबी जयपुर, हरेंद्र कुमार महावर को एसीबी जोधपुर, राहुल कोटोकी को ट्रेनिंग, कल्याण मल मीणा को एसीबी कोटा, सुनिल कुमार विश्नोई को डीआईजी क्राइम मुख्यालय, मनीष अग्रवाल को डीआईजी एसओजी के पद पर लगाया है।

- विज्ञापन -

इन जिलों के बदले गए SP

गहलोत सरकार ने 8 जिलों के एसपी बदले हैं। श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, नारायण टोगस को पुलिस अधीक्षक SOG जयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जयपुर, मोनिका सेन को पुलिस अधीक्षक जालोर, मृदुल कछावा को पुलिस अधीक्षक भरतपुर, विकास सांगवान को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, ज्येष्ठा मैत्रयी को पुलिस अधीक्षक सिरोही, रूपिन्दर सिंह को महानिरीक्षक पुलिस RAC जयपुर लगाए गए है।

इन IAS का हुआ तबादला

राज्य सरकार ने आईएएस कानाराम को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर लगाया है। हाल ही में एपीओ हुए गौरव अग्रवाल के स्थान पर कानाराम लगाए गए है। एमएल चौहान को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रिपा लगाया गया है।

पुष्पा सत्यानी को निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर, गौरव अग्रवाल आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज विभाग, उत्सव कौशल आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, देवेंद्र कुमार आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, जबकि अक्षय गोदारा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग क-1 लगाया गया है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version