Trendinglok sabha election 2024Holi 2024IPL 2024Bihar Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

Rajasthan: जोधपुर एयरपोर्ट पर Indigo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, महिला यात्री की मौत, बेटा बोला- नहीं थी कोई बीमारी

Rajasthan: सऊदी अरेबिया से कश्मीर जा रही एक महिला की मंगलवार को इंडिगो फ्लाइट के भीतर अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर फ्लाइट की राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। महिला को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एडमिट होने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के साथ […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 8, 2023 12:18
Share :
बेटा मीर फूट फूटकर रोता रहा। मौके पर मौजूद स्टॉफ ने गाड़ी का इंतजाम करते हुए शव के साथ उनके बेटे को श्रीनगर रवाना किया।

Rajasthan: सऊदी अरेबिया से कश्मीर जा रही एक महिला की मंगलवार को इंडिगो फ्लाइट के भीतर अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर फ्लाइट की राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। महिला को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एडमिट होने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।

महिला के साथ उसका बेटा भी सफर कर रहा था। उसका कहना है कि उनकी मां को कोई बीमारी नहीं थी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव बेटे को सौंप दिया गया है। घटना के बाद फ्लाइट ने 1 घंटे 25 मिनट पर फिर उड़ान भरी। यह घटना सुबह साढ़े 10 बजे की है।

सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे मां-बेटे

जम्मू-कश्मीर के अमीनाबाद तरल निवासी मीर मुजफ्फर बिजनेसमैन हैं। वह अपनी मां मिसरा (60 साल) के साथ सऊदी अरेबिया गए थे। उन्होंने अपने देश लौटने के लिए सऊदी अरेबिया से नई दिल्ली से फ्लाइट ली थी। इसके बाद वे नई दिल्ली से श्रीनगर कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए जाते।

और पढ़िए –Ajmer Viral Video: कपल ने बाइक पर किया राेमांस भरा स्टंट, जानें कैसे खुलेआम हुआ प्यार का इजहार, देखें VIDEO

हालत देख पायलट ने लिया इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला

मीर ने बताया, फ्लाइट में उनकी मां मिसरा की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। सीने में तेज दर्द होने लगा। उन्होंने स्टॉफ को पूरी बात बताई तो इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया। इसके बाद फ्लाइट को जोधपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। तत्काल मिसरा को रेजिडेंसी रोड स्थित गोयल अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

बेटा बोला- सोचा नहीं था कि मां की लाश लेकर लौटूंगा

डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। बेटे का कहना है कि उनकी मां को कोई बीमारी नहीं थी। खुशी-खुशी यात्रा पर गए थे। लेकिन सोचा नहीं था कि लौटूंगा तो मां की लाश लेकर आऊंगा। बेटा मीर फूट फूटकर रोता रहा। मौके पर मौजूद स्टॉफ ने गाड़ी का इंतजाम करते हुए शव के साथ उनके बेटे को श्रीनगर रवाना किया।.

और पढ़िए –Rajasthan: जयपुर और उदयपुर में ACB ने की बड़ी कार्रवाई, RVPNL के कई घूसखोरों को दबोचा

(जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में देरी को लेकर SpiceJet के स्टाफ और यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 07, 2023 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version