Rajasthan Congress: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में दोनों ही पार्टियां चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। कांग्रेस इस बार चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने से पहले ही उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लेना चाहती हैं। इसके लिए आज कांग्रेस ने एसएमएस रोड़ स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। पर्यवेक्षकों और पार्टी नेताओं ने टिकटों के पैनल पर काम करना शुरू कर दिया है।
अंतिम फैसला हाईकमान करेगा
आज होने वाली बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सह प्रभारी अमृता धवन और सचिन पायलट समेत कई मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में टिकटों का पैनल बनाने के साथ उम्मीदवारों का फीडबैक और उनका नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने पर फैसला होगा। हालांकि उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा।
चुनाव समिति भी स्क्रूटनी में शामिल होगी
आज की इस बैठक में उम्मीदवारों को टिकट किस आधार पर मिलेगा और इसको लेकर क्या प्रक्रिया होगी इस पर भी चर्चा होगी। पिछले दिनों हुई पाॅलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि इस बार चुनाव समिति भी स्क्रूटनी में शामिल होगी। ताकि जल्द से जल्द उम्मीदवारों पर फैसला किया जा सके। चुनाव समिति उम्मीदवारों का पैनल तैयार उसे स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी। इसके बाद स्की्रनिंग कमेटी हाईकमान के साथ बैठक कर टिकट फाइनल करेगी।