TrendingUP T20 League 2024Paris Paralympics 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

दिल्ली के बाद अब जयपुर के बेसमेंट में डूबीं 3 जिंदगियां, कैसे बारिश का पानी निगल गया परिवार

3 People Died in Jaipur Basement: राजधानी दिल्ली की तरह ही जयपुर में भी एक घर के बेसमेंट में 2 मासूम और उनके पिता की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेसमेंट की दीवार ढहने से उसमें पानी भर गया। बेसमेंट में करीब 25 लोग रहते थे और सभी मजदूरी का काम करते थे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 1, 2024 13:34
Share :
जयपुर के बेसमेंट में डूबने से 3 लोगों की मौत

Jaipur Rain News: मैं मजदूर मुझे देवों की बस्ती से क्या, यह पक्तियां प्रसिद्ध कवि मैथिलीशरण गुप्त की है। जिसमें वे मजदूरों की व्यथा और उनके जीवन को बताते हैं। ठीक वैसा ही मजदूरों का जीवन होता भी है। आज भी मजदूर कच्चे और सड़कों के किनारे बनी झोपड़ियों में रहते हैं। उनका जीवन ऐसे ही कट जाता है। सर्दी, गर्मी और बारिश की परवाह किए बगैर ये मजदूर हमारे लिए घर बनाते हैं लेकिन खुद के लिए एक छत भी नहीं बनवा पाते। और फिर प्रकृति का कहर भी इन पर ही दिखता है। जयपुर में बुधवार और गुरुवार की रात्रि में कुछ ऐसा ही हुआ। एक पिता अपनी दो मासूमों के साथ अंदर सो रहा था। उसे नहीं पता था कि आज की रात उनके लिए आखिरी होगी।

जरा सोचिए उस पिता ने अपने दोनों बच्चों के लिए क्या कुछ सोचा होगा? लेकिन उसकी बच्चियां कुछ बन पाती अपने पिता को बड़ी होकर कुछ बनकर उनके सपने पूरे कर पाती इससे पहले ही प्रकृति तीनों को धरती से जुदा कर दिया।

राजधानी दिल्ली के बाद अब जयपुर के बेसमेंट एक परिवार के लिए काल बन गया। यहां विद्याधर नगर के एक घर में बने बेसमेंट में डूबने से 2 मासूम और उनके पिता की मौत हो गई। इस बेसमेंट में मजदूरों के परिवार रहते थे। दीवार ढहने के बाद सभी लोग बाहर निकलने की आपाधापी में इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान 2 मासूम और उनके पिता अंदर ही रह गए और बेसमेंट के पानी में डूबकर तीनों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात हुआ। वहीं राजधानी जयपुर में बुधवार दिन से रह-रहकर तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में गुरुवार तड़के यह हादसा हुआ। हादसे के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने लोगों के सहयोग से करीब 6 घंटे बाद दोपहर 12 बजे तीनों शव बाहर निकाले।

ये भी पढ़ेंः Videos: हिमाचल में 5 जगह बादल फटने से तबाही का मंजर; अब तक 11 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

वहीं मामले में स्थानीय पार्षद ने कहा कि कल रात हुई बारिश के बाद पीछे के खाली प्लाॅट में पानी भरने लगा। इससे दोनों मकान के बीच की दीवार ढह गई। अचानक हुए हादसे के बाद घर में मौजूद 20 से 25 लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इस दौरान 3 लोग फंसे रह गए और उनकी डूबने से मौत हो गई। बता दें कि गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर 133 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई। रुक-रुक अभी भी बारिश का दौर जारी है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन बेसमेंट से पानी निकालने में जुटा है। करीब 12 से 15 फीट का पानी अभी भी बेसमेंट में मौजूद है।

ये भी पढ़ेंः IAS कोचिंग सेंटर के सीवरेज कैसे हुए ब्लॉक? News 24 की जांच में 3 छात्रों की मौत का सच आया सामने

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 01, 2024 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version