---विज्ञापन---

राजस्थान

एक मंच, एक पहचान: कल जेईसीसी में सजेगा ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ का भव्य मेला

राजस्थान की मिट्टी से दूर रहकर भी दिल में मरुधर की महक बसाए प्रवासी राजस्थानियों को पहली बार एक ही मंच पर जोड़ने जा रहा है ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 10 दिसंबर को जयपुर के जेईसीसी में यह होगा. देश-विदेश में फैले राजस्थानी प्रवासी—न्यूयॉर्क से लेकर नैरोबी, लंदन से लेकर मेलबर्न तक—इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे. अब तक 8,700 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 9, 2025 23:07

राजस्थान की मिट्टी से दूर रहकर भी दिल में मरुधर की महक बसाए प्रवासी राजस्थानियों को पहली बार एक ही मंच पर जोड़ने जा रहा है ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 10 दिसंबर को जयपुर के जेईसीसी में यह होगा. देश-विदेश में फैले राजस्थानी प्रवासी—न्यूयॉर्क से लेकर नैरोबी, लंदन से लेकर मेलबर्न तक—इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे. अब तक 8,700 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है.

राज्यपाल, दो केंद्रीय मंत्री, बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा

कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, और खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव और जयंत चौधरी भी इस मंच पर प्रवासी राजस्थानियों से रूबरू होंगे. उद्योग जगत से वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा सहित कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे.

---विज्ञापन---

निवेश की नई उड़ान: 1 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग

राजस्थान में उद्योगों के नए अध्याय की शुरुआत इसी मंच से होने जा रही है. राइजिंग राजस्थान के तहत पहले से हुए समझौतों में से 7 लाख करोड़ रुपये निवेश धरातल पर उतर चुके हैं.

अब प्रवासी राजस्थानी दिवस पर 1 लाख करोड़ रुपये की नई ग्राउंड ब्रेकिंग के साथ कुल संख्या 8 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी. इसके साथ ही 10 से अधिक नई नीतियों का अनावरण किया जाएगा, जिसमें नई प्रवासी राजस्थानी नीति भी शामिल है.

---विज्ञापन---

सेक्टोरल सेशंस से लेकर सांस्कृतिक संध्या तक: राजस्थान की एक झलक

कार्यक्रम सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र से शुरू होगा. इसके बाद उद्योग, ऊर्जा, शिक्षा, पर्यटन, खान, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों पर सेक्टोरल सेशन होंगे, जहाँ प्रवासी अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे.

राजस्थान का दिल छू लेने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम को होगा, जिसमें लोक कला, संगीत और नृत्य के जरिए माटी की महक बिखर जाएगी.

प्रवासी राजस्थानियों के 26 चैप्टर होंगे एक साथ—12 विदेशी, 14 भारतीय

इस कार्यक्रम में दुनिया भर से चल रहे 26 राजस्थान चैप्टर के पदाधिकारी जुटेंगे. विदेशी चैप्टर में म्यूनिख, नैरोबी, दुबई, सिंगापुर, दोहा, टोक्यो, रियाद, मेलबर्न, कंपाला, काठमांडू, लंदन, न्यूयॉर्क शामिल हैं. जबकि भारतीय चैप्टर में दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, कोयम्बटूर, रांची, गुवाहाटी, इंदौर, भुवनेश्वर के प्रवासी शामिल होंगे.

‘विकास यात्रा का प्रगति पथ’: खास प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र

जेईसीसी में एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें पैनल और वीडियो के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियां प्रदर्शित होंगी. जिसका उद्देश्य प्रवासियों को बदलते राजस्थान की तस्वीर करीब से दिखाना और निवेश के लिए प्रेरित करना.

सरकार–प्रवासी संवाद मजबूत करने के लिए बड़े फैसले

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यह प्रवासी राजस्थानी दिवस की शुरुआत है.इस दौरान प्रवासी राजस्थानी नीति का ड्राफ्ट, प्रवासियों के लिए नया विभाग, हर जिले में सिंगल प्वॉइंट कॉन्टेक्ट, प्रवासी परिवारों के लिए ADC स्तर का नोडल अधिकारी होंगे.ये सभी कदम सरकार और प्रवासियों के बीच भरोसे की नई कड़ी जोड़ने का काम करेंगे.

पहला आधिकारिक प्रवासी राजस्थानी दिवस—नई परंपरा की शुरुआत

पिछले साल राइजिंग राजस्थान के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस घोषित करने की घोषणा की थी. अब वही घोषणा हकीकत के रूप में सामने है. हैदराबाद, सूरत और कोलकाता में प्री-इवेंट मीटिंग्स के बाद यह भव्य आयोजन राजस्थान को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने जा रहा है.

First published on: Dec 09, 2025 11:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.