New Delhi: शहीद ASI शंभू दयाल के घर जाकर सीएम केजरीवाल ने दिया 1 करोड़ का चेक

New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहीद हुए दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल मीणा के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहीद हुए दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल मीणा के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिजनों को एक करोड़ का चेक सौंपा

हमले के बाद भी आरोपी को नहीं छोड़ा

बता दें कि शहीद शंभूदयाल मीणा दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात थे। 4 जनवरी को एक महिला की काॅल पर एक मोबाइल स्नेचर को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ रहे थे। इसी दौरान बदमाश ने चाकू से एएसआई पर हमला कर दिया।

हमले में शंभूदयाल के कमर, पेट और गर्दन पर गहरे घाव लगे। अचानक हुए हमले के बाद भी शंभूदयाल ने आरोपी को पकड़े रखा। जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

और पढ़िए राष्ट्रपति मुर्मू की विजिट पर नहीं होगा ट्रैफिक बंद, यह रही पुलिस की ताजा एडवाइजरी

- विज्ञापन -

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

शंभू दयाल का राजस्थान के पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एएसआई के शहीद होने के बाद केजरीवाल ने ट्वीटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद एएसआई शंभूदयाल पर पूरे देश को गर्व है।

इन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी जान की बाजी लगाई। उनकी जान की कोई कीमत नहीं है। उनके सम्मान में दिल्ली सरकार द्वारा उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि दी जाएगी।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version