---विज्ञापन---

पहले करवाया 2 करोड़ का इंश्योरेंस, फिर पत्नी को मारी टक्कर, अब खुलासा… जानें जयपुर डबल मर्डर केस की कहानी

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करीब दो करोड़ रूपए के इंश्योरेंस क्लेम के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हरमाड़ा थाने में बीती 5 […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Dec 1, 2022 16:09
Share :
Jaipur Murder Case
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करीब दो करोड़ रूपए के इंश्योरेंस क्लेम के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हरमाड़ा थाने में बीती 5 अक्टूबर को इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया था।

रिपोर्ट में बताया गया था कि युवक राजू और युवती शालू बाइक के जरिए सामोद हनुमान मंदिर जा रहे थे कि अचानक एक गाड़ी ने टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गई। जांच के दौरान कांस्टेबल को सूचना मिली कि इस घटना से मृतका शालू के पति महेश चंद्र ने अपनी पत्नी का करीब दो करोड़ रूपए का इंश्योरेंस कराया था।

जांच के दौरान सामने आया कि मृतका शालू का अपने पति महेश चंद्र से विवाद चल रहा था। इस संबंध में विवाद थाने तक भी पहुंचा था। लेकिन बीते कुछ समय से अचानक महेश चंद्र ने फिर पत्नी शालू से बातचीत शुरू की और अलसुुबह 11 बार सामोद मंदिर जाने पर फिर बिगड़े रिश्ते सुधरने की बात कही। उन्होंने बताया कि अपने पति पर विश्वास कर शालू अपने परिजन के साथ सामोद मंदिर के निकली थी। इसी दौरान उसे योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या करने के लिए एक कार ने उन्हें टक्कर मारी।

आरोपी से पूछताछ के बाद इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी राकेश कुमार, मुकेश सिंह और सोनू सिंह को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महेश चंद्र ने पैसों के लिए कुछ समय पहले अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची। इसके लिए करीब दो करोड़ रूपए का इंश्योरेंस कराया। योजना के मुताबिक 10 लाख रूपए में आरोपी मुकेश से सौदा तय किया गया। हत्या को दुर्घटना का रूप देने से इन आरोपियों ने कार से टक्कर मारकर महिला को रास्ते से हटाने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार युवक और युवती दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है ।

 

First published on: Dec 01, 2022 04:09 PM
संबंधित खबरें