Jaipur: जयपुर स्थित फैमिली कोर्ट में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद गुजारा भत्ता नहीं मिलने पर पत्नी ने कोर्ट में शिकायत की। उसके बाद पति 280 किलो के 55 हजार रूपए के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंच गया। लेकिन इसके बावजूद पत्नी ये पैसा नहीं लिया। हालांकि कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है।
पिछले कुछ महीनों से गुजारा भत्ता नहीं दे रहा था पति
मामला जयपुर के हरमाड़ा इलाके का है। जहां रह रहे सीमा और दशरथ की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। पिछले 5 साल से दोनों का जयपुर के फैमिली कोर्ट में सेपरेशन का केस चल रहा है। नियमानुसार जज ने एक निश्चित गुजारा भत्ता पत्नी को देने का आदेश पति का दिया। लेकिन यह गुजारा पिछले कुछ समय से पति ने नहीं दिया।
इसके बाद यह रकम बकाया होते-होते 1 लाख 70 हजार के पार पहुंच गई। इसक बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद जमानत पर जेल से बाहर आए पति सोमवार को 55 हजार रुपए के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंच गया। उसके बाद भी पत्नी से प्रताड़ना के आरोप लगाए।
पत्नी ने पैसे लेने से किया इंकार
बता दें कि पति जो सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचा वे एक और दो रुपए के सिक्कों में थे। इस सिक्कों को 7 बोरों में भरा गया था। इनका कुल वजन 280 किलो तक हो गया था। हालांकि पत्नी ने से पैसा लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि यह भारतीय मुद्रा है, इसे लेने से इंकार नहीं किया जा स कता। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख तय कर दी।