TrendingElection Result 2023Rajasthan Assembly Election 2023Madhya Pradesh Assembly Election 2023Chhattisgarh Assembly Election 2023

---विज्ञापन---

राजस्थान विधानसभा चुनाव में होगी ‘होम वोटिंग’ की पहल, इनको मिलेगा इस सुविधा का लाभ

‘Home Voting’ First Time in Rajasthan: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले है। इस चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां तैयरियों में जुटी हुई हैं। तो वहीं, निर्वाचन विभाग भी समावेशी और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। इस बार राजस्थान के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 21, 2023 20:12
Share :

‘Home Voting’ First Time in Rajasthan: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले है। इस चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां तैयरियों में जुटी हुई हैं। तो वहीं, निर्वाचन विभाग भी समावेशी और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। इस बार राजस्थान के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन विभाग ‘होम वोटिंग’ की पहल करेगा।

‘होम वोटिंग’ की पहल

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ लोगों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाता घर कर ‘होम वोटिंग’ करेंगे। इन चुनावों में पात्र 18.05 लाख मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिल सकेगी।

घर-घर ‘होम वोटिंग’ की सुविधा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि समावेशी चुनाव की दिशा में आयोग ने यह नवाचार किया है। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर ‘होम वोटिंग’ की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसकी जानकारी देंगे है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में फूटा ‘लेटर बम’, पूर्व मंत्री ने पत्र लिखकर लगाया ये आरोप

भरना होगा 12-डी फॉर्म 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि यह सुविधा विकल्प के रूप में है। योग्य मतदाता यदि इस सुविधा का चयन करना चाहते हैं तो उन्हें चुनाव अधिसूचना जारी होने के 5 दिन के अंदर BLO द्वारा दिए गए 12-डी फॉर्म को भरकर जमा करना होगा। होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची निर्वाचक अधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करावा दी जाएगी। वहीं, गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएगा।

बता दें कि प्रदेश में 80 साल से अधिक उम्र के 12 लाख 13 हजार 817 मतदाता है, और विशेष योग्यजन के रूप में 5 लाख 95 हजार मतदाता रजिस्ट्रड है।

First published on: Sep 21, 2023 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version