---विज्ञापन---

Jaipur G-Club Firing: जीक्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद लाॅरेंस के गुर्गे ने सोशल पर मीडिया पर लिखा ये सब, देखें खौफनाक सीसीटीवी फुटेज

Jaipur G-Club Firing: जयपुर में रविवार को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने जीक्लब में बदमाशों से अंधाधुंध फायरिंग करवाई। बदमाशों ने क्लब के बाहर शीशे पर करीब 15 से अधिक राउंड फायर किए। घटना करीब रात 12 बजे की है। मौके पर पहुंची जवाहर थाना पुलिस ने क्लब के सीसीटीवी जब्त कर जांच शुरू […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 31, 2023 12:40
Share :
Jaipur G-Club Firing, Ritik Bishnoi
Jaipur G-Club Firing, Ritik Bishnoi

Jaipur G-Club Firing: जयपुर में रविवार को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने जीक्लब में बदमाशों से अंधाधुंध फायरिंग करवाई। बदमाशों ने क्लब के बाहर शीशे पर करीब 15 से अधिक राउंड फायर किए। घटना करीब रात 12 बजे की है। मौके पर पहुंची जवाहर थाना पुलिस ने क्लब के सीसीटीवी जब्त कर जांच शुरू कर दी।

https://twitter.com/yashmandawara/status/1619577961824522240

पुलिस ने की नाकाबंदी

जयपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लाॅरेंस के गुर्गे रितिक बाॅक्सर ने सोशल (Jaipur G-Club Firing) मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा की सबका नंबर आएगा। फायरिंग के दौरान गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस देर रात नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश करती रही।

और पढ़िए जयपुर जी क्लब फायरिंग मामले में आगरा से चार शूटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

फायरिंग कर परिसर में फेंकी पर्ची

Zee Club firing, Hand Written Slip

Zee Club firing, Hand Written Slip

जी क्लब के सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि बदमाश जिस समय फायरिंग कर रहे थे। (Jaipur G-Club Firing) वह मौके पर मौजूद थे। बदमाशों ने फायरिंग के बाद एक कागज परिसर में फेंका। जिस पर लिखा था- अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो इससे भी बड़ी घटना हो सकती है।

और पढ़िए 5 मिनट में उड़ा लेते थे बुलेट बाइक, बंटी-बबली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इलाके में दहशत

पुलिस ने जब्त सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कहा कि बदमाशों ने पहले कार से क्लब की रेकी की। उसके कुछ देर बार बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने 15 से अधिक राउंड फायर किए। घटना के बाद से इलाके में दहशत है। घटना के कुछ देर बार लाॅरेंस के गुर्गे ने घटना कि जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि “राम-राम जयपुर, यह जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है, यह मैंने ऋतिक बॉक्सर अनमोल बिश्नोई ने करवाई है। याद रहे सबका नंबर आएगा…”

और पढ़िएप्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 30, 2023 07:38 PM
संबंधित खबरें