TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

Ajmer News: प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, उपेन यादव गिरफ्तार

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः अजमेर में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। पुलिस ने बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव को गिरफ्तार किया है। बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। आरपीएससी कार्यालय के बाहर कर रहे प्रदर्शन मंगलवार बेराजगार […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 7, 2023 14:49
Share :
Upen Yadav

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः अजमेर में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। पुलिस ने बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव को गिरफ्तार किया है। बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

आरपीएससी कार्यालय के बाहर कर रहे प्रदर्शन

मंगलवार बेराजगार युवा संघ के नेतृत्व में युवा आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। बेरोजगारों की मांग थी कि पेपरलीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। इसके साथ ही स्कूल लेक्चरर एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाए। प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवा लगातार नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने बेरोजगारों को हटाने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया।

और पढ़िए –Valentine Day: प्रेमिका से मिलना युवक को पड़ा भारी, पिटाई कर पिलाया यूरिन, चार गिरफ्तार

उपेन बोले- इस बार के चुनाव में युवा निभाएंगे अहम भूमिका

इससे पहले उपेन यादव ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में अक्टूबर महीने में आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के नियम संशोधन की फाइल जल्द से जल्द विभाग को अनुमोदन करके भिजवाने और सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा पेपरलीक के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और पेपरलीक के सरगनाओं का खुलासा कर पेपरलीक की जांच सीबीआई को देना शामिल है। युवाओं को जब तक पूरा न्याय नहीं मिलता। तब तक आन्दोलन जारी रखेंगे। इस बार चुनाव में युवा अहम भूमिका निभाएंगे।

उपेन यादव ने कहा- पेपरलीक में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार के खिलाफ आक्रोश है। अब चुनाव है। नेताओं का भविष्य हमारे हाथ में है। अगर न्याय नहीं मिलता है तो वोट की चोट करेंगे। अगर सरकार जांच करने में असक्षम है तो सीबीआई को जांच देना चाहिए।

और पढ़िए – थप्पड़कांड के बाद हुई सुलह, निर्मल चौधरी बोले- रात गई, बात गई, मुझे अरविंद से कोई शिकायत नहीं

धारा 144 के कारण की कार्रवाई

सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि आरपीएससी के निर्धारित दायरे में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने आरपीएससी पहुंचकर हंगामा कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा। उपेन यादव व उसके एक साथी को शांति भग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 07, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version