---विज्ञापन---

बठिंडा हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने रिकॉर्ड 72 घंटे के अंदर शूटर को किया गिरफ्तार, 2 पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस बरामद

Punjab Police arrested shooter of Bathinda killing: पंजाब पुलिस ने बठिंडा हत्याकांड के शूटर्स को 72 घंटे के अंदर मुख्य शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शूटर की पहचान मनसा के भीखी निवासी लवजीत सिंह के रूप में की गई है, जबकि उसके दो सहयोगियों की पहचान परमजीत सिंह और कमलजीत के रूप में की गई है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 1, 2023 22:16
Share :

Punjab Police arrested shooter of Bathinda killing : पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू किए गए अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने बठिंडा में कुलचा दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मामले में मुख्य शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

रोपड़ रेंज के महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जो पुलिस अधिकारी संदीप गर्ग के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, ने कहा कि शूटर की पहचान मनसा के भीखी निवासी लवजीत सिंह के रूप में की गई है, जबकि उसके दो सहयोगियों की पहचान परमजीत सिंह और कमलजीत के रूप में की गई है। सिंह, दोनों मनसा के निवासी हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से .30 बोर की दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें -ओपन डिबेट में सीएम मान बोले- हमारी सरकार के 18 महीने पिछली सरकारों के 5 साल पर भारी

कई धाराओं में दर्ज किया गया मामला

आपको बता दें कि शनिवार को कुलचे की दुकान के मालिक हरजिंदर सिंह उर्फ मेला की दो अज्ञात लोगों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह (कुलचा विक्रेता) अपनी दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। इस संबंध में पहले से ही थाना कोतवाली बठिंडा में आईपीसी की धारा 302 और 120 बी और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर नंबर 184 दिनांक 28/10/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

---विज्ञापन---

डीएसपी पवन कुमार हुए घायल

आईजीपी गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि बठिंडा हत्याकांड से जुड़े दोषियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद, जो बलटाना के एक होटल में छिपे हुए थे, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने मोहाली और जिला एस.ए.एस. की पुलिस टीमों के साथ मिलकर सिटी पुलिस को काबू किया। बल्टाना के एक होटल, ग्रैंड विस्टा में अपराधियों का पता लगाने के लिए। जब पुलिस टीमों ने होटल को घेर लिया तो एक अपराधी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी पवन कुमार घायल हो गये।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसके दौरान दोषी लवजीत सिंह को भी दाहिने पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि घायल डीएसपी पवन कुमार और आरोपी लवजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 01, 2023 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें