Trendingyoga dayT20 World Cup 2024neet 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

पंजाब की मान सरकार शुरू कर रही है खास अभियान, दिव्यांग व्यक्तियों को होगा फायदा

Punjab Bhagwant Mann Government: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक खास अभियान शुरू करने वाली है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 12, 2024 20:00
Share :

Punjab Bhagwant Mann Government: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने समावेशिता और सभी को समान मौका देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। पंजाब की मान सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक खास अभियान शुरू करने वाली है। राज्य सरकार ने RPWD अधिनियम 2016 के आर्टिकल 34 के अनुसार विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती और प्रमोशन में विकलांगों को 4 प्रतिशत का आरक्षण देना तय किया है। इस बात की जानकारी पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी है।

इतने पदों पर सीधी भर्ती

मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य के सभी विभागों में रोस्टर रजिस्टर की जांच के बाद विकलांग व्यक्तियों के रिजर्वेशन कोटा के बैकलॉग की पहचान की गई है। इस जांच में प्रदेश की सरकार ने पाया कि विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में 1721 पदों पर सीधी भर्ती और 536 पद पदोन्नति के लिए मौजूद हैं। मंत्री कौर ने बताया कि इन विभागों से डेटा एकट्ठा करने और वेरिफाय करने की कोशिश जारी हैं। अभी तक की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बैकलॉग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, निदेशक लोक शिक्षण (प्राथमिक) और निदेशक लोक शिक्षण (माध्यमिक) में है।

यह भी पढ़ें: 2 पुलिसकर्मी, 102 लोग और 26 लाख रुपये की ठगी, पंजाब CM मान ने किया फ्रॉड का खुलासा

समय पर पूरा हो वेरिफाइड प्रोसेस

इसके साथ ही मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने समय पर वेरिफाइड प्रोसेस के महत्व पर जोर दिया है। इसमें खास तौर पर सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग (विकलांगता सेल) को सभी सत्यापन तुरंत पूरे करने का काम दिया गया है। इससे उन जरूरी खाली पढ़े पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। इससे पंजाब राज्य में दिव्यांगों को रोजगार के अवसर मिलेगा।

First published on: Jun 12, 2024 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version