पंजाब कांग्रेस में महाभारत लगातार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, नवजोत कौर की कांग्रेस के अंदर से ही घेराबंदी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता नवजोत कौर को लीगल नोटिसों के जरिए घेरने में लगे हुए हैं.
सबसे पहले गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर रंधावा ने लीगल नोटिस भेजा है. कांग्रेस के तरणतरन से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उमीदवार कर्णवीर बुर्ज ने भी नोटिस भेजा है.
वहीं, अकाली दल से कांग्रेस में शामिल होने वाले अनिल जोशी ने भी अपने खिलाफ बोलने पर नवजोत कौर को लीगल नोटिस भेजने की बात कही है.
इसके साथ ही तरनतारन के जिला अध्यक्ष राजबीर सिंह भुल्लर ने भी नवजोर कौर को नोटिस भेजा है.
नवजोतकौर ने निकाली भड़ास
आज फिर से नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा अमरिंदर सिंह पर तीखा हमला किया. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि यह नोटिस उस प्रधान से मिला है जिसकी पार्टी में कोई मानता नहीं है और वह उन्हें पार्टी का प्रधान नहीं मानती.
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, ‘उनकी इस मसले पर पार्टी से दिल्ली में सीधी बात हो रही है. उनके साथ ए आई सी सी 90 प्रतिशत है तो पंजाब में कांग्रेस 70 प्रतिशत है.’
नवजोत कौर सिद्धू ने एक बार फिर दोहराया कि ‘वह पार्टी में भ्रष्टाचारियों और चोरों का साथ नहीं देंगी. उन्होंने कुछ शर्ते रखी हैं कि चार-पांच लोग पार्टी को बर्बाद और हाशिया पर लेकर आ रहे हैं. नवजोत कौर सिद्धू ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी हमला बोला है.’
नवजोत कौर ने कहा कि ‘सुखजिंदर सिंह रंधावा बताएं कि उन्होंने इतनी फार्मलेंड की प्रॉपर्टी कैसे बनाई? उसके अलावा अभी हुए उपचुनाव में वह अपनी पत्नी को चुनाव तक नहीं जीता पाए. राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में रंधावा ने पैसे लेकर टिकटों का आवंटन किया.’
नवजोत कौर सिद्धू ने यह भी आरोप लगाया कि सुखजिंदर सिंह रंधावा के गैंगस्टर के साथ संबंध है.
अपने बयान पर क्या बोलीं नवजोत कौर
नवजोत कौर ने अपने बयान पर भी सफाई दी और कहा कि उन्होंने कभी भी 500 करोड़ मुख्यमंत्री के पद की बात नहीं की.
बेशक नवजोत कौर को कल पंजाब कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया गया और सुखजिंदर रंधावा ने तो उसको अपने ऊपर पर लगाए आरोपों को लेकर कानूनी नोटिस तक भेज दिया है. इसके साथ ही नवजोत कौर को कांग्रेस के अंदर से भी घेरने की रणनीति पर काम करना शुरू हो गया है.
कर्णवीर सिंह बुर्ज जिनके बारे में नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि उससे पैसे लेकर तरनतारन से विधानसभा टिकट दिया गया जिसके बाद कर्णवीर बुर्ज ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया और आज नवजोत कौर को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है.
वहीं अमृतसर शहरी के जिला प्रधान मिट्ठू मदान जिन्हें कभी नवजोत कौर सिद्धू का खास माना जाता था और अब उसने भी नवजोत कौर सिद्धू को न बोलने की नसीहत दी है.
इसके बाद नवजोत कौर सिद्धू ने अनिल जोशी के खिलाफ भी कहा कि वह कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे है और अनिल जोशी भी पैसे देकर कांग्रेस में आए है और वह अब अकाली दल में जाने के लिए सोचने लगे हैं. जिसके बाद अनिल जोशी ने कहा कि वह उनका सत्कार करते हैं तो अब उन्होंने उनके ऊपर क्रिमिनल डिफामेशन का नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है और उन्होंने कहा है कि जो बयान उन्होंने दिया है उसके ऊपर माफी मांगे.
वहीं, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर नवजोत कौर द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने की मांग की है कि जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे उनकी मुख्यमंत्री जांच क्यों नहीं करवा रहे.










