Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Moose Wala murder: मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ का दावा, कहा- मुझे अमेरिका में हिरासत में नहीं लिया गया

Sidhu Moose Wala murder: पंजाबी गायब और कांग्रेस नेता रहे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित वीडियो सामने आया है। वीडियो में उसने दावा किया है कि उसे न पकड़ा गया था और न ही वह अमेरिका में था। बता दें कि पिछले सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 6, 2022 16:54
Share :

Sidhu Moose Wala murder: पंजाबी गायब और कांग्रेस नेता रहे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित वीडियो सामने आया है। वीडियो में उसने दावा किया है कि उसे न पकड़ा गया था और न ही वह अमेरिका में था। बता दें कि पिछले सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गोल्डी बराड़ के कैर्लिफोर्निया में पकड़े जाने की पुष्टि की थी।

भगवंत मान ने 2 दिसंबर को पुष्टि की थी कि बराड़ को कैलिफोर्निया में पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसे निश्चित रूप से भारत लाया जाएगा। मान ने संवाददाताओं से कहा था कि वह बहुत जल्द पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा।

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस पलटी, 17 घायल, बचाव कार्य चालू

गैंगस्टर ने यूट्यूब पर पत्रकार को दिया इंटरव्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी बराड़ ने YouTube पर एक पत्रकार को दिए गए एक साक्षात्कार में हिरासत के दावों से इनकार किया। हालांकि, इंटरव्यू की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो में खुद को गोल्डी बराड़ कहने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि उसे हिरासत में नहीं लिया गया है और वह अमेरिका में भी नहीं है। साक्षात्कार के ऑडियो क्लिप में उसे भगवंत मान के हिरासत में लिए जाने के दावों का खंडन करते हुए सुना जा सकता है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, जो विदेश में एक भगोड़े की गिरफ्तारी और हिरासत की अनुमति देता है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 06, 2022 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें