Chandigarh News: पंजाब में 3 लाख से अधिक दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जारी, योजनाओं और सेवाओं का मिलेगा लाभ

Chandigarh News: पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 3 लाख 7 हजार 219 दिव्यांग व्यक्तियों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

Chandigarh News: पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 3 लाख 7 हजार 219 दिव्यांग व्यक्तियों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। पंजाब की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही कार्ड के आधार पर देने के लिए यूनीक डिसएबिलिटी आईडैंटिटी कार्ड भाव विलक्षण दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) जनरेट किए जाते हैं। इसका डेटाबेस राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है।

दिव्यांगों के लिए अलग से बनाया गया डिसएबिलिटी सैल

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि योग्य दिव्यांग व्यक्तियों को 23 मार्च 2023 तक 3 लाख 7 हजार 219 यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए हैं और भारत सरकार द्वारा साझा की गई रोज़ाना की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब राज्य को 10वां स्थान हासिल हुआ है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए डिसएबिलिटी सैल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह समर्पित सैल दिव्यांगजनों के लिए अपंगता योजनाओं के लाभ लेने के लिए एक सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म होगा।

उन्होंने राज्य के दिव्यांगजनों से अपील की कि वह सेवा केन्द्रों, सामाजिक सुरक्षा कार्यालयों या सिविल अस्पताल से संपर्क कर यूडीआईडी कार्ड के लिए ज़रूर अप्लाई करें, जिससे वह सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version