---विज्ञापन---

PM मोदी ने इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में की यात्रा, अंदर की तस्वीरें देख फ्लाइट जैसा होगा अनुभव

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने इस ट्रेन में यात्रा भी की। वे अहमदाबाद के गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन के बीच तक यात्रा की। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 30, 2022 22:48
Share :

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने इस ट्रेन में यात्रा भी की। वे अहमदाबाद के गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन के बीच तक यात्रा की।

अभी पढ़ें Delhi: शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने सर्वोदय को-एड स्कूल आई.पी.एक्स्टेंशन का किया दौरा, छात्रों से की बात

महाराष्ट्र और गुजरात की राजधानी को जोड़ने वाली यह ट्रेन देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की पहली ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर, जबकि दूसरी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग पर शुरू की गई थी।

उन्होंने कहा कि ट्रेन यात्रियों को विमान जैसा यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से अपना व्यावसायिक परिचालन शुरू करेगी। यह रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

अभी पढ़ें दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों के स्क्रैप के बाद खरीदे गए वाहनों के लिए रोड टैक्स में छूट देने को दी मंजूरी

ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 6:10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:30 बजे गांधीनगर पहुंचेगी। वापसी की यात्रा के लिए ट्रेन गांधीनगर से दोपहर 2:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 8:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

एग्जीक्यूटिव चेयर कार से मुंबई-अहमदाबाद यात्रा का किराया 2,505 रुपये होगा, जबकि चेयर कार के लिए 1,385 रुपये होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस एक स्वदेश निर्मित सेमी-हाई स्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन है जिसमें 16 कोच हैं। ट्रेन केवल 140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाती है।

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  

First published on: Sep 30, 2022 08:33 PM
संबंधित खबरें