Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Mumbai Crime News: लालबाग में प्लास्टिक बैग में टुकड़ों में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, हिरासत में बेटी

Mumbai Crime News: मुंबई के लालबाग इलाके में प्लास्टिक की थैली से 53 साल की एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। महिला का शव अलग-अलग टुकड़ों में बंटा था। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मामले में महिला की 22 साल की बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 15, 2023 16:02
Share :

Mumbai Crime News: मुंबई के लालबाग इलाके में प्लास्टिक की थैली से 53 साल की एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। महिला का शव अलग-अलग टुकड़ों में बंटा था। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मामले में महिला की 22 साल की बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

डीसीपी प्रवीण मुंधे ने कहा कि पीड़िता के भाई और भतीजे ने पहले कलाचौकी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की। इस बीच जहां महिला रहती थी, वहां के कुछ लोगों ने अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर लाश सड़ने जैसी बदबू की शिकायत की। जानकारी के बाद अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर तलाशी अभियान चलाया गया, जहां प्लास्टिक की थैली के अंदर महिला का सड़ा-गला शव मिला।

और पढ़िए – Chapra News: अपहृत राजद नेता सुनील राय बरामद, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

DCP प्रवीण मुंढे ने घटना की पुष्टि की

DCP प्रवीण मुंढे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 53 वर्षीय एक महिला का क्षत-विक्षत शव लालबाग इलाके में एक प्लास्टिक की थैली में मिला था। पुलिस उपायुक्त प्रवीन मुंढे ने कहा कि मृतक महिला की 22 वर्षीय बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि महिला की पहचान वीना प्रकाश के रूप में हुई है और उसके शरीर के अंग जैसे हाथ और पैर कटे हुए थे। इस संबंध में कालाचौकी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

और पढ़िए – Land For Job Case: लालू-राबड़ी की जमानत पर RJD विधायक बांटने लगे मिठाई, फिर भाजपा नेताओं के साथ हुई नोकझोंक

मंगलवार को बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिला था शव

बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को बेंगलुरु के एसएमवीटी रेलवे स्टेशन पर एक प्लास्टिक के ड्रम में एक महिला का सड़ा-गला शव मिला था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली गई है और ड्रम ले जा रहे तीन लोगों की तलाश की जा रही है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों को सोमवार सुबह दुर्गंध आने के बाद घटना की सूचना मिली और शाम को अधिकारियों को एक ड्रम लावारिस मिला। फिर, उन्होंने ड्रम को सील कर दिया और बैयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस को बुलाया था। मंगलवार को ड्रम खोला गया तो उसमें से महिला की लाश मिली।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 15, 2023 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version