Maharashtra के ‘सेमीफाइनल’ में NDA की जीत, जानें विधानसभा चुनाव पर क्या पड़ेगा असर?
MLC चुनाव में महायुति ने मारी बाजी।
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। विधायकों ने विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोट डाले, जबकि मैदान में 12 प्रत्याशी थे। एमएलसी चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, जिसमें एनडीए का डंका बजा और एमवीए को झटका लगा। कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे महायुति या एनडीए के सभी 9 उम्मीदवार जीत गए। आइए जानते हैं कि MLC इलेक्शन के नतीजों का विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा?
2022 में भी हुई थी क्रॉस वोटिंग
महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में एमएलसी चुनाव काफी अहम माना जा रहा था। इस चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच जोर आजमाइश थी, जिसमें एमवीए को हार का सामना करना पड़ा। दो साल पहले 2022 के जून में भी एमएलसी चुनाव हुआ था, जिसके बाद ही उद्धव की सरकार गिर गई थी। क्रॉस वोटिंग से ही इसकी शुरुआत हुई थी।
यह भी पढे़ं : Maharashtra: NDA ने लोकसभा चुनाव का लिया बदला, जानें MLC Election में कौन-कौन जीते?
अब विपक्ष के विकेट गिरते रहेंगे : एकनाथ शिंदे
चर्चा है कि एमवीए के जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले वे महायुति के घटक दलों में शामिल हो सकते हैं। ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि एमएलसी चुनाव के रिजल्ट आने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया कि अब विपक्ष के विकेट गिरते रहेंगे।
जानें महायुति-MVA के सामने क्या हैं चुनौतियां
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने के बाद एमवीए के सामने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने की सबसे बड़ी चुनौती है। लोकसभा चुनाव में महायुति को महाराष्ट्र में झटका लगा था। ऐसे में महायुति के सामने खोई जमीन फिर से वापस पाने की चुनौती है। विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा? ये तो जनता ही तय करेगी।
यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र चुनाव पर आ गया शरद पवार का एग्जिट पोल, किसकी होगी हार और कौन बनाएगा सरकार? देखें Video
एमएलसी चुनाव में जीत के बाद क्या बोले CM?
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महायुति के सभी 9 उम्मीदवारों की जीत पर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें विश्वास था कि हमारे 9 उम्मीदवार जीतेंगे। चमत्कार हुआ है। न सिर्फ महायुति के विधायकों ने हमें वोट दिया, बल्कि अन्य दलों के लोगों ने भी हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर महायुति को सपोर्ट किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.