मुंबई: शिवसेना UBT के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने खराब सड़कों को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। मातोश्री में मीडिया से मुखातिब आदित्य ठाकरे ने कहा कि सड़कों का काम ठीक तरीके से नहीं किया गया है। इस वजह से सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर रहे हैं। इतना ही नहीं, NHAI द्वारा बनाई गई सड़कें खराब हैं। मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहना चाहता हूं कि खुद आकर इनका जायजा लें।
आदित्य ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि नवंबर महीने में हमारी सरकार महाराष्ट्र में बनने जा रही है। फिर चाहे शिंदे सरकार के मंत्री हों या फिर अधिकारी, मुंबई को लूटने वालों को जेल डालेंगे। उद्धव ठाकरे के बेटे ने कहा कि पिछले साल मैंने सरकार का बड़ा रोड घोटाला उजागर किया था। बीएमसी में बड़ा घोटाला हुआ है। मुंबई-गोवा हाईवे पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। सरकार लूट मचा रही है।
आमदार आदित्य ठाकरे…#garja_maharashtra#adityathackeray #shinde_fadanvis_ajitpawar #ModiSarkar #pune #gujrat pic.twitter.com/rpsQPTWACP
— गर्जा महाराष्ट्र (@garja_maha) July 29, 2024
बजट में महाराष्ट्र की अनदेखी के आरोप
बांद्रा वर्सोवा सी लिंक को लेकर ठाकरे ने कहा कि अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। लेकिन सरकार इसके बनने लगने वाली लागत में पौने 7 हजार करोड़ रुपये का Escalation दे चुकी है। खुलेआम लूट मची है। सड़क बनाने वाले कांट्रेक्टर मस्त हैं और पुलिस के जवानों को सड़कों पर गड्ढे ठीक करने पड़ रहे हैं। बीएमसी MMRDA को पैसा देती है, लेकिन बेस्ट को पैसा नहीं देती। राज्य के बजट में मुंबई को कुछ नहीं मिला, केंद्र के बजट में महाराष्ट्र को कुछ नहीं दिया गया है।