TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Mulayam Singh Yadav: सपा में संरक्षक की भुमिका निभाएंगे! मीडिया के इस सवाल पर भावुक हुए शिवपाल यादव, दिया ये जवाब

Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर सैफई परिवार (Saifai Family) समेत पूरा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और देश गम में है। पंचतत्व में विलीन होने के बाद बुधवार को उनके अंत्येष्ठी स्थल पर पहुंचे बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर के साथ लिखा था […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 13, 2022 12:39
Share :

Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर सैफई परिवार (Saifai Family) समेत पूरा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और देश गम में है। पंचतत्व में विलीन होने के बाद बुधवार को उनके अंत्येष्ठी स्थल पर पहुंचे बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक तस्वीर सामने आई।

तस्वीर के साथ लिखा था ‘आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा’। तस्वीर और उसके साथ लिखे इन शब्दों से परिवार का दुख को समझा जा सकता है। हिंदू रितिरिवाजों के तहत परिवार ने पुरुषों ने मुंडन कराया। इसके बाद शिवपाल मीडिया के सामने आए तो नेताजी को याद करके भावुक हो गए।

मुलायम के बेहद खास थे शिवपाल यादव

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव उनके बेहद करीबी माने जाते थे। मुलायम सिंह के समय पर शिवपाल को पार्टी और संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाती थी। इसके बाद कुछ वजहों से शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली। उनकी पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार में कुछ मनमुटाव भी हुआ था, लेकिन नेताजी के निधन के बाद परिवार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा दिखाई दिया है। अंत समय में बेटे अखिलेश और भाई शिवपाल यादव उनके साथ रहे।

अभी पढ़ें MP News: ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, 4 दमकल की मदद से पाया आग पर काबू

शिवपाल बोले- हर फैसला नेताजी से पूछकर लिया

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को परिवार के लोग रस्में निभाने में व्यस्त रहे। वहीं शिवपाल यादव से मीडिया ने बात की। शिवपाल ने बताया कि हर मोर्चे पर, हर मौके पर मैंने जो भी फैसला लिया, वो नेताजी से पूछकर ही लिया। नेताजी के आदेश से ही मैंने आज तक फैसले लिए। इसके बाद शिवपाल यादव से पूछा गया कि लोग चाहते हैं, सब कुछ पहले जैसा ठीक हो जाए, क्या इस पर कोई कोशिश होगी?

अभी पढ़ें दिल्ली में एजुकेशन जोन-2 की वार्षिक एथलीट मीट शुरू, मनीष सिसोदिया ने मशाल जलाकर किया शुभारंभ

अभी वक्त नहीं, वैसे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगा

इसके जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि अभी इसका वक्त नहीं है। जब वक्त आएगा तब देखा जाएगा। उनसे फिर पूछा गया कि क्या आप एक संरक्षक की भूमिका निभाएंगे। तो शिवपाल ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे। वैसे अगर जिम्मेदारी नहीं भी मिलती है तो तब भी जो हमारे साथ जुड़े हैं, जितने लोग भी हमारे साथ हैं, जिनको सम्मान नहीं मिला है, जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा है, उन सबको हम इकट्ठा करेंगे और उनकी राय से चलेंगे। हमारी खुद की पार्टी प्रसपा भी है। वैसे अभी फैसले लेने का समय नहीं है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 12, 2022 03:55 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version