Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

MP: महाकाल मंदिर में उमा सांझी महोत्सव का आयोजन शुरू, रंगारंग होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार रात से पांच दिवसीय उमा-सांझी महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस महोत्सव का प्रारंभ महाकाल मंदिर के शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में घट-स्थापना से हुआ। घट स्थापना के बाद पुजारियों द्वारा सात रंगों से किलकोट बनाया गया । यहां संध्या आरती के पश्चात 21 […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Sep 22, 2022 11:00
Share :
Uma Sanjhi Mahakaleshwar

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार रात से पांच दिवसीय उमा-सांझी महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस महोत्सव का प्रारंभ महाकाल मंदिर के शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में घट-स्थापना से हुआ।

घट स्थापना के बाद पुजारियों द्वारा सात रंगों से किलकोट बनाया गया । यहां संध्या आरती के पश्चात 21 ब्राह्म्णों द्वारा वसंत पूजन सम्पन्न किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ढोली बुआ द्वारा 05 दिवसीय नारदीय कीर्तन सभामंडप में प्रस्तुत किया जाएगा ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगल वाद्य की मधुर मंगल ध्वनि विश्व प्रसिद्व कलाकार डॉ. विवेक बंसोड़ द्वारा व रामचन्द्र गंगोलिया के लोकगायन के पश्चात वरदा कला संस्थान की श्रुति राजीव शर्मा द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी गई।

सभा मंडप में पुजारी-पुरोहित परिवार द्वारा प्राचीन संजा-शिला पर रंगोली निर्माण व मनमोहक झांकी का निर्माण किया गया जिसके दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित हुए ।

First published on: Sep 22, 2022 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें