---विज्ञापन---

प्रदेश
live

Matihani Election Result 2025: मतिहानी सीट पर सियासी इतिहास दोहराने की तैयारी, किसके सिर सजेगा ताज?

Matihani Election Result 2025: मतिहानी सीट पर त्रिकोणीय सियासी मुकाबला देखने को मिल रहा है. सीट पर महागठबंधन कांग्रेस, एनडीए और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 14, 2025 06:12
Matihani Election Result 2025
मतिहानी सीट पर उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर

Matihani Election Result 2025: बिहार की मतिहानी सीट पर भी पहले फेज यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए. अब 14 नवंबर को मतिहानी सीट के नतीजे भी सामने आने शुरू हो गए हैं. ये वही सीट है जहां देश में पहली बार बूथ कैप्चरिंग की घटना सामने आई थी. इस घटना के बाद से सीट की काफी चर्चा भी हुई थी. वहीं बार विधानसभा चुनाव में  इस सीट पर महागठबंधन कांग्रेस, एनडीए और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

कौन-कौन मैदान में उतरे?

महागठबंधन से आरजेडी के नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है. एनडीए से जेडीयू के राजकुमार सिंह और जन सुराज पार्टी के अरुण कुमार मैदान में खड़े हैं. इन तीनों उम्मीदवारों के बीच चुनाव जीतने के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इनके साथ ही निर्दलीय देवानंद राउत और राकेश कुमार भी चुनावी मैदान में आमने-सामने है.

---विज्ञापन---

बिहार की राजनीति में अहम भूमिका

मतिहानी आज भले ही छोटा क्षेत्र हो लेकिन इसका इतिहास बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाता है. इस सीट पर राजनीतिक रूप से शुरुआत से ही सीपीआई यानी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दबदबा रहा है. चुनावों में सीपीआई ने 5 बार चुनाव जीतकर अपनी जीत पक्की कराई. इसके साथ ही कांग्रेस ने 2 बार जीत हासिल की और बीजेपी ने इस सीट पर चार बार अपनी जीत दर्ज कराई.

2020 के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
राज कुमार सिंहलोक जनशक्ति पार्टी61,364
नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंहजेडीयू61,031
राजेंद्र प्रसाद सिंहभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी60,599

बता दें पिछली बार साल 2020 में इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के राजकुमार सिंह ने बाजी मारी थी, लेकिन बाद में राजकुमार सिंह जेडीयू में शामिल हो गए. जिसके बादये सीट जेडीयू के खाते में आ गई. उस दौरान जेडीयू से मैदान में नरेंद्र कुमार सिंह खड़े थे जो दूसरे नंबर पर आए थे. तीसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजेंद्र प्रसाद सिंह थे.

---विज्ञापन---

2015 में किसने मारी थी बाजी?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​बोगो सिंहजेडीयू89,297
सर्वेश कुमारभारतीय जनता पार्टी66,609
शोभा देवीभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी11,232

वहीं साल 2015 में हुए चुनावों में नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई थी. उस दौरान उन्होंने जेडीयू की ओर से चुनाव लड़ा था. वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के सर्वेश कुमार और तीसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की शोभा देवी थीं.

07:22 (IST) 14 Nov 2025
Matihani Election Result 2025: पिछली बार 2020 का विनर

पिछली बार साल 2020 में इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के राजकुमार सिंह ने बाजी मारी थी, लेकिन बाद में राजकुमार सिंह जेडीयू में शामिल हो गए. जिसके बादये सीट जेडीयू के खाते में आ गई.

06:31 (IST) 14 Nov 2025
Matihani Election Result 2025: इस सीट पर कौन-कौन चुनावी मैदान में उतरे?

बिहार की मतिहानी विधानसभा सीट पर पहले फेज यानी 6 नवंबर को चुनाव हुए थे. आरजेडी के नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है. एनडीए से जेडीयू के राजकुमार सिंह और जन सुराज पार्टी के अरुण कुमार मैदान में खड़े हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.