---विज्ञापन---

प्रदेश
live

Manjhi Election Result 2025 LIVE: पोस्टल बैलेल्ट का पहला रुझान शुरू जल्द पता चलेगा किसकी बनेगी सरकार

Manjhi Election Result 2025 LIVE: बिहार की मांझी विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला कुछ ही देर में सामने आएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवम्बर यानी आज के दिन मतगणना हो रही है. जिसके चलते जल्द ही नतीजे सामने होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 14, 2025 08:26

Manjhi Election Result 2025 LIVE: बिहार की मांझी विधानसभा सीट से अगले विधायक का फैसला जल्द ही हमारे सामने आने वाला है. बिहार में दो फेज में हुए मतदान की मतगणा (शुक्रवार) 14 नवंबर को शुरू होने वाली है. कुछ ही घंटों में ये तय हो जाएगा कि इस साल हुए चुनाव में एकमा सीट पर किसका कब्जा होगा. बता दें कि मांझी सीट पर 6 नवंबर को पहले फेज में मतदान हुए थे. जिसमें तीन दावेदार मैदान में खड़े थे. जिसमें CPIndia (Marxist)से डॉ. सत्येंद्र यादव और JDU से रणधीर कुमार सिंह साथ ही तीसरे खिलाड़ी JSP से यदु वंश गिरि के बीच काटे की टक्कर थी. अब देखना होगा कि किसका पल्ला भारी होने वाला है और किसकी किस्मत की सितारा चमकने वाला है.

मांझी विधानसभा सीट से उम्मीदवार कौन?

मांझी सीट से पिछली बार 2020 में डॉ. सत्येंद्र यादव (Communist Party of India (Marxist) ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी जिसमें उन्होनें 2020 में करीब 59,324 वोट हासिल किए थे.

---विज्ञापन---

2015 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
विजय शंकर दुबेINDIA 29,558
केशव सिंहLJP 20,692

मांझी विधानसभा क्षेत्र में साल 2015 के चुनाव में विजय शंकर दुबे (कांग्रेस) विजेता बने। उन्हें लगभग 29,558 वोट मिले, जो कुल वोट का लगभग 20.57% था. दूसरे नंबर पर केशव सिंह (लोजपा) रहे, जिनके लगभग 20,692 वोट आए. तीसरे नंबर पर डॉ. सत्येंद्र यादव (CPI (M)) रहे, जिन्हें लगभग 17,803 वोट मिले. कुल वोट लगभग 1,43,720 थे और जीत का अंतर लगभग 8,866 वोट था. इस चुनाव में कई दलों और स्वतंत्र उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, और मतदान प्रतिशत लगभग 50.73% रहा था.

2020 में क्या थे नतीजे?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
डॉ. सत्येंद्र यादव INDIA 59,324
राणा प्रताप सिंह20,692

साल 2020 में मांझी विधानसभा सीट से डॉ. सत्येंद्र यादव (CPI (M)) विजेता बने. सत्येंद्र यादव ने लगभग 59,324 वोट मिले, जो कुल वोट का लगभग 37.56% था. दूसरे नंबर पर माधवी कुमारी जो कि

---विज्ञापन---

08:27 (IST) 14 Nov 2025
Manjhi Election Result 2025 LIVE: पोस्टल बैलेल्ट का पहला रुझान शुरू जल्द पता चलेगा किसकी बनेगी सरकार

बिहार की मांझी विधानसभा सीट से अगले विधायक का फैसला जल्द ही हमारे सामने आने वाला है. मांझी सीट पर 6 नवंबर को पहले फेज में मतदान हुए थे. जिसमें तीन दावेदार मैदान में खड़े थे. जिसमें CPIndia (Marxist)से डॉ. सत्येंद्र यादव और JDU से रणधीर कुमार सिंह साथ ही तीसरे खिलाड़ी JSP से यदु वंश गिरि के बीच काटे की टक्कर थी.

First published on: Nov 14, 2025 07:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.