MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना तो पहले से सरकार चला रही है, लेकिन अब इस योजना में एक और सुविधा जोड़ी गई है। पहले बुजुर्गों को देश के अलग अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने ट्रेन से भेजा जाता रहा है, लेकिन पहली बार सरकारी खर्च पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा आज से शुरू की गई है। जिसके बाद प्लेन से तीर्थ दर्शन कराने वाला देश का पहला राज्य एमपी बन गया है।
32 बुजुर्गों को सीएम शिवराज ने किया रवाना
आज भोपाल एयरपोर्ट से प्लेन से 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज भेजा गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया, इस दौरान तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों ने सीएम शिवराज को आशीर्वाद भी दिया।
19 जुलाई तक 25 जिलों के यात्री करेंगे यात्रा
पहली बार प्लेन यह यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कराई जा रही है। 19 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज के बाद अब शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर ले जाया जाएगा। आज पहली ट्रिप में भोपाल के यात्री तीर्थ दर्शन के लिए प्रयागराज रवाना किए गए हैं।
कमलनाथ ने साधा निशाना
हालांकि इस योजना पर सियासत भी शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तीर्थ दर्शन योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने पर सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि ‘शिवराज जी आसमान में हैं, जमीन पर आ जाए तो मध्यप्रदेश सुधर जाएगा’। ऐसे में आने वाले वक्त में इस मुद्दे पर और भी सियासत होने की उम्मीद है।