MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत, बढ़ने लगा तापमान

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे ठंड का असर कम हो रहा है। ठंड अब सुबह और शाम के वक्त ही हो रही है, दिन में ठंड का असर बिल्कुल कम हो गया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

और पढ़िए –Himachal Avalanche: लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन, 3 मजदूर दबे, माइनस तापमान और अंधेरे में दो के शव निकाले

तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी

मध्य प्रदेश के कई जिलों में अब लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे यहां ठंड का असर कम हो रहा है। हालांकि कुछ जिलों में अभी भी तापमान स्थिर बना हुआ है। बालाघाट जिले में शीतलहर चलने के आसार हैं, जबकि बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान मालाजखंड में 5 डिग्री रहा।

कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक बढ़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा का रूख बदलने के कारण तापमान में उछाल आया है। जिससे धूप बढ़ने लगी है। धूप बढ़ने की वजह से ही ठंड का असर कम हो रहा है। ऐसे में अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

और पढ़िए –Rajasthan Weather Update: अगले दो हफ्ते में तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी, जालौर ने चौंकाया

- विज्ञापन -

इस वजह से हो रहा मौसम में बदलाव

मौसम विभाग का कहना है कि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सीधा मध्य प्रदेश की तरफ से गुजर रहा है। जिसके चलते उत्तर की तरफ से सीधी हवा आ रही है। सीधी हवा की वजह से मौसम में नमी देखी जा रही है। जिससे आसमान बिल्कुल पूरी तरह से साफ हो गया है। जिसके चलते ही तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

तापमान बढ़ने की वजह से ठंड का असर कम होता जा रहा है। फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version