MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश से राहत नहीं, लौटेगा कड़ाके की ठंड का दौर

MP Weather: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के बाद कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चला गया जिससे यहां कड़ाके की ठंड का असर हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

MP में जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। ग्वालियर चंबल संभाग के जिलो में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। वहीं लगातार बारिश के बाद अगले 2 दिन में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार भी जताए गए हैं।

और पढ़िएराजस्थान मेें फसलों पर फिर पड़ी मौसम की मार, राहत के इंतजार में अन्नदाता

बढ़ेगा कोहरे का असर

वहीं बारिश के बाद कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है। चंबल संभाग के सभी जिलों समेत ग्वालियर और दतिया में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलो में भी मध्यम कोहरे के आसार रहेंगे। आज भी सुबह से कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। जिससे यहां सुबह विजिविलिटी भी कम रही।

तापमान गिरने से बढ़ रही ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में लगातार गिरावट होने की वजह से ठंड का असर बढ़ रहा है। कई जिलों में तापमान अगले दो दिन में रात के पारे में 5 डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं, जिससे ग्वालियर-चंबल सहित बुंदेलखंड और विंध्य के अंचलों में ठंड का असर बढ़ेगा। ऐसे में ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो और पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडे रहेंगे। ग्वालियर-चंबल और मालवा में बारिश के चांस भी हैं, जिससे यहां भी तापमान और गिरेगा।

- विज्ञापन -

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version