TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

कांग्रेस पर भड़के CM मोहन यादव बोले- ‘हमेशा गरीबों, आदिवासियों के साथ विश्वासघात किया’

CM Mohan Yadav Attack on Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी सभा में कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इस पार्टी ने हमेशा गरीबों, आदिवासियों से झूठ बोलकर उनके साथ विश्वासघात किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: May 8, 2024 12:16
Share :

CM Mohan Yadav Attack on Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। बीते दिन प्रदेश में सीएम मोहन यादव ने 3 क्षेत्रों में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। इन चुनावी सभाओं में सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस और INDIA को कई मुद्दों पर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इस पार्टी ने हमेशा गरीबों, आदिवासियों से झूठ बोलकर उनके साथ विश्वासघात किया है। इसके साथ ही सीएम मोहन पीएम मोदी के लिए कांग्रेसी नेताओं द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल पर भी भड़के उन्होंने कहा कि अब बड़े बाप के बेटे आए दिन मोदी को भरकर गाली दे रहे हैं।

गरीबों और आदिवासियों के साथ विश्वासघात 

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस की घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के गरीबों और आदिवासियों से झूठ बोला है। उनके साथ विश्वासघात किया है। सीएम मोहन ने कहा कि जातिगत आधार पर आरक्षण देकर केवल वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है। कांग्रेस ने सिर्फ SC, ST और OBC के आरक्षण में से कटौती की है। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों और गरीबों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, कभी भी किसी आदिवासी बहन या बेटी को आगे नहीं बढ़ाया है, उन लोगों को अपनी पार्टी से विधायक या सांसद का टिकट नहीं दिया है। वहीं भाजपा ने हमेशा से सबका साथ और सबका विकास के आधार पर राजनीति की है। इसी के तहत एक आदिवासी महिला को देश के सबसे पद पर पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: ‘बाबा साहब आंबेडकर से नफरत करती है कांग्रेस’, MP के धार में गरजे पीएम मोदी

कांग्रेस पर भड़के सीएम मोहन यादव 

इसके साथ ही सीएम मोहन कांग्रेसी नेताओं द्वारा पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल पर भी भड़के। उन्होंने कहा कि ये चुनाव 2 ऐसे नेताओं के बीच हो रहा है, जिसमें एक नेता ऐसे हैं, जो बड़े बाप के बेटे हैं और चांदी का चम्मच लेकर आए हैं। बड़े बाप के बेटे अब देश के पीएम मोदी को जी भरकर गाली दे रहे हैं। वे कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। इन्हें ये पता नहीं है कि इनके शासनकाल में कई बार संविधान बदला गया। तब संविधान को कोई खतरा नहीं था।

First published on: May 08, 2024 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version